menu-icon
India Daily
share--v1

जवानों ने 3 फीट बर्फ में चलकर गर्भवती महिला और बच्चे की बचाई जान

विलगाम आर्मी कैंप ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खानबल से पीएचसी विलगाम तक भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को बचाया.

जान बचाई

उत्तरी कश्मीर के आर्मी ने 3 फीट बर्फ में चलकर गर्भवती महिला और बच्चे की जान बचाई.

गर्भवती महिला

विलगाम आर्मी कैंप ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के खानबल से पीएचसी विलगाम तक भारी बर्फबारी के बीच एक गर्भवती महिला को बचाया.

आर्मी से मदद की गुजारिश

शनिवीर रात 10:40 बजे आर्मी कैंप विलगाम को SHO विलगाम और गर्भवती महिला सफूरा बेगम के पति मुश्ताक अहमद का फोन आया. पति ने गर्भवती महिला के बचाव के लिए आर्मी से मदद की गुजारिश की.

पैदल यात्रा

सड़क पर भारी बर्फ होने के बावजूद अपने जान को खतरे में डालते हुए आर्मी ने आधी रात में 2 से 3 फीट बर्फ में 7-8 किमी तक पैदल यात्रा की.

सैनिकों का बचाव दल

सैनिकों का बचाव दल समय पर स्थान पर पहुंच गया और मरीज को सुरक्षित रूप से पीएचसी विलगाम पहुंचाया.

महिला की देखभाल

पीएचसी विलगाम में पहले से ही तैयार विलगाम पुलिस ने मरीज को रिसीव किया और डॉक्टरों की एक टीम ने महिला की देखभाल की.

सेना का धन्यवाद

परिवार और डॉक्टरों ने मां और बच्चे की जान बचाने के लिए भारतीय सेना और विलगाम पुलिस का धन्यवाद कहा.