हाथी सफारी को खत्म करने के बाद, पीएम मोदी ने पार्क के भीतर सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में एक जीप सफारी की. प्रधानमंत्री के साथ पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे.
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को असम पहुंचे थे. इसके बाद वे काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, जहां वे रातभर रूके. सुबह वे काजीरंगा के सफारी पर निकले. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी काजीरंगा नेशनल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी का आनंद लिया. पीएम मोदी की यात्रा सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी से शुरू हुई. काजीरंगा नेशनल पार्क में किसी भी प्रधानमंत्री की ये पहली यात्रा है.
पीएम मोदी अक्सर अपनी यात्रा के दौरान तस्वीरें क्लिक करते दिख जाते हैं. काजीरंगा में जीप सफारी और एलिफेंट सफारी के दौरान भी प्रधानंत्री मोदी के हाथ में कैमरा दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में पीएम मोदी तस्वीर क्लिक करते दिख रहे हैं.
प्रधानमंत्री ने लोगों से काजीरंगा का दौरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा करने और इसकी अद्वितीय सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का आग्रह करूंगा. ये एक ऐसी जगह है जहां हर यात्रा से आपकी आत्मा समृद्ध हो जाती है और ये यात्रा आपको असम से दिल की गहराई से जोड़ देगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा की फोटोज शेयर कर लिखा- आज सुबह मैं असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में था. हरे-भरे हरियाली के बीच स्थित, ये यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, राजसी एक सींग वाले गैंडे समेत अलग-अलग तरह की वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है.
प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा सफारी के दौरान हाथियों को खाना भी खिलाया. इस दौरान की उन्होंने फोटोज शेयर की. फोटोज में पीएम मोदी के सामने तीन हाथी दिख रहे हैं, जिस पर महावत बैठा था. पीएम मोदी ने इन हाथियों को गन्ना खिलाया.
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाथियों को गन्ना खिलाने वाली तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा- काजीरंगा में मैंने लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाया. पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हाथी भी हैं.
पीएम मोदी ने हाथी और जीप सफारी पर जाते हुए अपने दौरे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर कीं. पार्क की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, वे विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए जोरहाट जिले के लिए रवाना हो गए.
प्रधानमंत्री ने काजीरंगा में सफारी के दौरान यहां की महिला वन रक्षकों की टीम से भी मुलाकात की. काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम को 'वन दुर्गा' नाम से जाना जाता है. बातचीत के दौरान की फोटोज पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.
प्रधानमंत्री मोदी ने 'वन दुर्गा' टीम से मुलाकात की बातचीत की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- वन दुर्गा टीम, जो संरक्षण प्रयासों में सबसे आगे हैं. हमारी प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा में उनका समर्पण और साहस वास्तव में प्रेरणादायक है.