menu-icon
India Daily
share--v1

हाथियों को खिलाया, जीप सफारी की; तस्वीरों में देखें PM मोदी की काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी का आनंद लिया. पीएम मोदी की यात्रा सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी से शुरू हुई. काजीरंगा नेशनल पार्क में किसी भी प्रधानमंत्री की ये पहली यात्रा है.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

पीएम मोदी के साथ मौजूद रहे वन अधिकारी

हाथी सफारी को खत्म करने के बाद, पीएम मोदी ने पार्क के भीतर सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में एक जीप सफारी की. प्रधानमंत्री के साथ पार्क की डायरेक्टर सोनाली घोष और अन्य वरिष्ठ वन अधिकारी भी थे.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

काजीरंगा में रात गुजारने वाले पहले PM

प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को असम पहुंचे थे. इसके बाद वे काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, जहां वे रातभर रूके. सुबह वे काजीरंगा के सफारी पर निकले. इससे पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि नरेंद्र मोदी काजीरंगा नेशनल का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

टाइगर रिजर्व में लिया हाथी सफारी का आनंद

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी शनिवार को काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में हाथी सफारी का आनंद लिया. पीएम मोदी की यात्रा सेंट्रल कोहोरा रेंज के मिहिमुख क्षेत्र में हाथी सफारी से शुरू हुई. काजीरंगा नेशनल पार्क में किसी भी प्रधानमंत्री की ये पहली यात्रा है.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

एक बार फिर कैमरे पर आजमाया हाथ

पीएम मोदी अक्सर अपनी यात्रा के दौरान तस्वीरें क्लिक करते दिख जाते हैं. काजीरंगा में जीप सफारी और एलिफेंट सफारी के दौरान भी प्रधानंत्री मोदी के हाथ में कैमरा दिखा. सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में पीएम मोदी तस्वीर क्लिक करते दिख रहे हैं.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

पीएम मोदी ने की ये अपील

प्रधानमंत्री ने लोगों से काजीरंगा का दौरा करने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि मैं आप सभी से काजीरंगा नेशनल पार्क की यात्रा करने और इसकी अद्वितीय सुंदरता और असम के लोगों की गर्मजोशी का अनुभव करने का आग्रह करूंगा. ये एक ऐसी जगह है जहां हर यात्रा से आपकी आत्मा समृद्ध हो जाती है और ये यात्रा आपको असम से दिल की गहराई से जोड़ देगी.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

पीएम मोदी ने जमकर की काजीरंगा की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा की फोटोज शेयर कर लिखा- आज सुबह मैं असम के काजीरंगा नेशनल पार्क में था. हरे-भरे हरियाली के बीच स्थित, ये यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल, राजसी एक सींग वाले गैंडे समेत अलग-अलग तरह की वनस्पतियों और जीवों से समृद्ध है.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

पीएम मोदी ने हाथियों को खिलाया गन्ना

प्रधानमंत्री मोदी ने काजीरंगा सफारी के दौरान हाथियों को खाना भी खिलाया. इस दौरान की उन्होंने फोटोज शेयर की. फोटोज में पीएम मोदी के सामने तीन हाथी दिख रहे हैं, जिस पर महावत बैठा था. पीएम मोदी ने इन हाथियों को गन्ना खिलाया.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

फोटो शेयर कर पीएम ने बताए हाथियों के नाम

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हाथियों को गन्ना खिलाने वाली तस्वीरें शेयर की. उन्होंने लिखा- काजीरंगा में मैंने लखीमाई, प्रद्युम्न और फूलमाई को गन्ना खिलाया. पीएम मोदी ने एक पोस्ट में कहा कि काजीरंगा गैंडों के लिए जाना जाता है, लेकिन वहां कई अन्य प्रजातियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में हाथी भी हैं.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

काजीरंगा के बाद पीएम गए जोरहाट

पीएम मोदी ने हाथी और जीप सफारी पर जाते हुए अपने दौरे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर कीं. पार्क की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद, वे विभिन्न परियोजनाओं का अनावरण करने के लिए जोरहाट जिले के लिए रवाना हो गए.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

महिला वन रक्षकों की टीम से भी की बात

प्रधानमंत्री ने काजीरंगा में सफारी के दौरान यहां की महिला वन रक्षकों की टीम से भी मुलाकात की. काजीरंगा की महिला वन रक्षकों की टीम को 'वन दुर्गा' नाम से जाना जाता है. बातचीत के दौरान की फोटोज पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की.

Courtesy: Narendra Modi/X Post

'वन दुर्गा' टीम की पीएम मोदी ने की सराहना

प्रधानमंत्री मोदी ने 'वन दुर्गा' टीम से मुलाकात की बातचीत की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- वन दुर्गा टीम, जो संरक्षण प्रयासों में सबसे आगे हैं. हमारी प्राकृतिक विरासत की सुरक्षा में उनका समर्पण और साहस वास्तव में प्रेरणादायक है.