menu-icon
India Daily
share--v1

छठी मैया हो जाएंगी नाराज अगर पूजा के समय की ये गलतियां

Chath pooja: बिहारियों का महापर्व छठ पूजा भी जल्दी आने वाली हैं. ये त्यौहार नहीं बल्कि बिहारियों के लिए ये इमोशन हैं..यूपी और बिहार में आपको छठ पूजा की रौनक देखने को मिल ही जाएगी.

Priya Singh
Courtesy: chath pooja

छठ पूजा का त्यौहार दिवाली के ठीक 6 दिन बाद होती हैं..इस बार ये 17 नवंबर से 20 नवंबर तक हैं. ऐसे में आप ये गलतियां न करें.

छठ पूजा का त्यौहार दिवाली के ठीक 6 दिन बाद होती हैं..इस बार ये 17 नवंबर से 20 नवंबर तक हैं. ऐसे में आप ये गलतियां न करें.

Courtesy: chath pooja

छठ पूजा में भूलकर भी चांदी, स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

छठ पूजा में भूलकर भी चांदी, स्टील और प्लास्टिक के बर्तनों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Courtesy: chath pooja

छठ पर्व के शुभ दिनों में भूलकर भी मांसाहारी भोजन और लहसुन व प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

छठ पर्व के शुभ दिनों में भूलकर भी मांसाहारी भोजन और लहसुन व प्याज का सेवन भी नहीं करना चाहिए.

Courtesy: chath pooja

छठ पूजा का व्रत कठिन उपवास में से एक है। इस दौरान छठ पूजा से करीब 10 दिन पहले से ही लोगों को अरवा चावल, सेंधा नमक का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए.

छठ पूजा का व्रत कठिन उपवास में से एक है। इस दौरान छठ पूजा से करीब 10 दिन पहले से ही लोगों को अरवा चावल, सेंधा नमक का इस्तेमाल करना शुरू कर देना चाहिए.

Courtesy: chath pooja

छठ पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है. इसलिए प्रसाद बनाने वाली जगह बिल्कुल साफ रखें.

छठ पूजा का प्रसाद बेहद पवित्र होता है. इसलिए प्रसाद बनाने वाली जगह बिल्कुल साफ रखें.