menu-icon
India Daily
share--v1

Ayodhya ke Ram: अयोध्या बनेगी भारत का 'स्वर्ग', इन प्रोजेक्ट्स पर चल रहा है काम

Ayodhya ke Ram: अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है. इसके साथ ही भगवान राम की जन्म स्थली अयोध्या में कई और प्रोजेक्ट तेजी से चल रहे हैं. इस प्रोजेक्ट की वजहों से अयोध्या अपने पूराने वैभव को प्राप्त करने की ओर बढ़ चली है. अयोध्या को देव नगरी के रूप में विकसित किया जा रहा है.

श्री राम जन्मभूमि मंदिर

अयोध्या में सबसे बड़ा प्रोजेक्ट अभी राम मंदिर निर्माण का चल रहा है. मंदिर में भगवान राम की मूर्ति 22 जनवरी को स्थापित किया जाएगा. वहीं साल 2024 में मंदिर के पूर्ण रूप से तैयार होने के अनुमान हैं.

राम की पैड़ी विकास परियोजना

सरयू नदी किनारे बसे इस धर्म नगरी का विकास किया जा रहा है. इसके साथ ही सरकार सरयू नदी पर स्थित राम की पौड़ी का भी विकास कर रही है. इसके तरह नए घाट बनाए जा रहे है.

अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

अयोध्या स्थित हवाई अड्डा को हाल ही में सरकार ने महर्षि वाल्मीकि के नाम पर इसका नामकरण हुआ है. इसके साथ ही ये एयरपोर्ट इंटरनेशनल होगा. इसपर अभी कार्य चल रहा है.

रिंग रोड और हाईवे निर्माण

बड़े स्तर पर विकसित किए जा रहे अयोध्या में ट्रैफिक से निजात पाने के लिए कई रिंग रोड और हाइवे बनाया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी पहल

राम मंदिर निर्माण कार्य के बाद अयोध्या को सिटी के तहत विकसित किया जा रहा है. इसके तहत बहुत से सेवाओं को शामिल किया जा रहा है.

पर्यटन अवसंरचना विकास

अयोध्या को धार्मिक रुप से विकसित किया जा रहा है. इसके साथ ही यहां आने वाले भक्तों के लिए होटल, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और मनोरंजन सेंटर्स का भी निर्माण किया जा रहा है.

सांस्कृतिक केंद्र और संग्रहालय

भगवान राम से जुड़े हुए सभी इतिहास को प्रदर्शित करने के लिए सांस्कृतिक केंद्र और संग्राहलय विकसित किया जा रहा है. इससे शहर को जानने और समझने का मौका मिलेगा.

पर्यावरण संरक्षण

अयोध्या को धर्म नगरी के रूप में विकसित करने के लिए मेगा प्रोजेक्ट चल रहा है. इसके लिए पर्यावरण सरंक्षण पर भी ध्यान दिया जा रहा है. साथ ही वनस्पति और नदीं की सफाई को लेकर अभियान भी चलाया जा रहा है.