दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को अपनी पत्नी सुनीता के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंचें, जहां उन्होंने माता के दर्शन किए.
इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता सुबह के लगभग चार बजे कटड़ा में पहुंचे और वहां श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग से मुलाकात की.
अंशुल गर्ग से बातचीत के बाद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बारे में चर्चा की. इसके बाद, वे अपनी पत्नी के साथ हेलीकाप्टर में सवार हुए और मां वैष्णो देवी की बैटरी कार मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर पहुंचे.
हेलीपैड से उतरने के बाद, अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने बैटरी कार में सवार होकर मां वैष्णो देवी के मंदिर की ओर रवाना हुए. यह यात्रा उनके लिए एक धार्मिक अनुभव के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से प्रेरणादायक रही.
इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दोनों माता की भक्ति में लीन दिखे. दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायररल हो रही हैं.