menu-icon
India Daily
share--v1

मां वैष्णो देवी के दरबार में केजरीवाल ने सपरिवार टेका मत्था

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को अपनी पत्नी सुनीता के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंचें, जहां उन्होंने माता के दर्शन किए.

India Daily Live
Courtesy: Social Media

मुख्यमंत्री पत्नी सुनीता के साथ वैष्णों देवी पहुंचे

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सोमवार शाम को अपनी पत्नी सुनीता के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए कटड़ा पहुंचें, जहां उन्होंने माता के दर्शन किए.

Courtesy: Social Media

सुबह 4 बजे पहुंचे

इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता सुबह के लगभग चार बजे कटड़ा में पहुंचे और वहां श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग से मुलाकात की.

Courtesy: Social Media

अंशुल गर्ग से बातचीत के बाद

अंशुल गर्ग से बातचीत के बाद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने यात्रा और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के बारे में चर्चा की. इसके बाद, वे अपनी पत्नी के साथ हेलीकाप्टर में सवार हुए और मां वैष्णो देवी की बैटरी कार मार्ग पर स्थित पंछी हेलीपैड पर पहुंचे.

Courtesy: Social Media

हेलीपैड से उतरने के बाद

हेलीपैड से उतरने के बाद, अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी ने बैटरी कार में सवार होकर मां वैष्णो देवी के मंदिर की ओर रवाना हुए. यह यात्रा उनके लिए एक धार्मिक अनुभव के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से प्रेरणादायक रही.

Courtesy: Social Media

माता की भक्ति में लीन दिखे

इस दौरान केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल दोनों माता की भक्ति में लीन दिखे. दोनों की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायररल हो रही हैं.