पुर्तगाल के फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं. उनकी कुल संपत्ति 500 मिलियन डॉलर से भी ज्यादा आंकी गई है, लेकिन संपत्ति के मामले में उनकी गर्लफ्रेंड भी पीछे नहीं हैं.
27 जनवरी 1995 को स्पेन के जैका शहर में जन्मी जॉर्जिना रोड्रिग्ज ने बतौर वेट्रेस अपने करियर की शुरुआत की थी.
कुछ दिन काम करने के बाद जॉर्जिना रोड्रिग्ज इंग्लैंड चली गईं जहां वो अंग्रेजी सीखने के साथ-साथ डांस क्लास भी लेने लगीं.
वर्तमान में जॉर्जिना रोड्रिग्ज एक प्रोफेशनल और सफल मॉडल हैं. उनकी गिनती दुनिया की सबसे प्रभावशाली मॉडल्स में होती है.
जॉर्जिना और रोनाल्डो 2017 में एक-दूसरे के करीब आए थे.
कमाल के हुस्न के साथ-साथ जॉर्जिना करोड़ों की संपत्ति की मालकिन भी हैं.
उनकी नेटवर्थ 10 मिलियन डॉलर (83 करोड़ रुपए) आंकी गई है.
उन्होंने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उनके जन्मदिन पर महंगी रॉल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी.