menu-icon
India Daily

LIVE IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: बारिश की वजह से रद्द हुआ कोलकाता-पंजाब मुकाबला, दोनों टीमों को मिले एक-एक अंक

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: आईपीएल 2025 का 44वें मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया है. पंजाब और कोलकाता को एक-एक प्वाइंट दिया गया है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update
Courtesy: Social Media

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update:  बारिश की वजह से पंजाब और कोलकाता का मैच रद्द हो गया है. मैच रद्द होने के चलते दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया है. इससे पहले टॉस जीतकर पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था और कोलकाता नाइटराइडर्स को 202 रनों का लक्ष्य दिया है. पंजाब की ओर से दोनों सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेली. प्रियांश ने 35 गेंदों पर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, प्रभसिमरन ने 49 गेंदों पर 83 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 120 रन जोड़े. इन दोनों के अलावा कप्तान श्रेयस अय्यर ने भी 25 रन जोड़े. वहीं, कोलकाता की ओर से वैभव अरोड़ा ने 2, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट चटकाए.  कोलकाता के लिए ये मुकाबला एक तरह से करो या मरो जैसा है. तो वहीं पंजाब की टीम भी इस मुकाबले में जीत हासिल कर प्लेऑफ के लिए और भी मजबूती के साथ अपना दावा ठोकना चाहेगी. अगर आईपीएल में इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है और उन्होंने 21 मुकाबले अपने नाम किए हैं. इसके अलावा पंजाब ने भी 13 मैचों में बाजी मारी है.

11:01:51 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: रद्द हुआ कोलकाता-पंजाब मुकाबला

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: बारिश की वजह से कोलकाता और पंजाब का मुकाबला रद्द हो गया है. मैच रद्द होने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक दिए गए हैं.

10:53:28 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: अभी भी हो रही तेज बारिश

कोलकाता में अभी भी लगातार बारिश हो रही है. और हो सकता है कि पानी जमीन के नीचे भी रिस गया हो, क्योंकि तेज हवाओं के कारण शुरुआत में कवर उड़ रहे थे.

10:40:45 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: कम किए जाएंगे ओवर

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update:  कोलकाता के ईडन गार्डन में बारिश तेज हो गई है. अब अगर मैच शुरू होता है तो ओवर की कटौती की जाएगी. 

10:12:25 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: बाहर निकले खिलाड़ी

ऐसा लगता है कि बारिश रुक गई है और केकेआर के कुछ खिलाड़ी भीड़ के बीच में वार्म-अप और थ्रोडाउन करते हुए देखे जा सकते हैं.

09:42:53 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: कब रुकेगी बारिश?

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update:  खेल के मैदान को ढक दिया गया है. उम्मीद है कि तेज हवा इस बारिश को उड़ा देगी. दोनों टीमें एक-एक अंक नहीं चाहतीं.

09:37:20 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: बारिश ने रोका मैच 

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: बारिश की वजह से मैच को रोकना पड़ा है. कोलकाता ने एक ओवर में बिना विकेट खोए 7 रन बना लिए हैं. 

09:32:39 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पहले ओवर में कोलकाता ने बनाए 7 रन

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: कोलकाता ने पहले ओवर में  7 रन बनाए है. सुनील नरेन ने एक चौका लगाया. मार्को जैन्सन पंजाब की ओर से ओवर लेकर आए थे. 

09:28:48 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: कोलकाता की पारी शुरू

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update:  कोलकाता की पारी शुरू हो चुकी है. केकेआर की ओर से सुनील नरेन और रहमानउल्लाह गुरबाज पारी की शुरुआत करने उतरे हैं.  इस मैच को जीतने के लिए कोलकाता को 20 ओवर में 203 रन बनाने होंगे. 

09:19:06 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: ग्लेन मैक्सवेल आईपीएल 2025 में

0
30
1
3
7
7 रन आज के मैच में 

09:18:23 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: वैभव अरोड़ा के खिलाफ मार्को जेनसन का कैसा रहा प्रदर्शन

2 पारी
5 गेंद
1 रन
2 आउट

09:14:01 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब ने कोलकाता को दिया 202 रनों का लक्ष्य

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर कोलकाता नाइटराइड को 202 रनों का लक्ष्य दिया है. 

09:06:25 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब को लगा चौथा झटका

पंजाब को इस मुकाबले में चौथा झटका लगा है और वैभव अरोड़ा ने मार्को जैंसन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वे 3 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:57:24 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब को लगा तीसरा झटका

पंजाब को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और वरूण चक्रवर्ती ने ग्लेन मैक्सवेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मैक्सवेल 7 रन बनाकर ऑउट हुए.

08:46:10 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब को लगा दूसरा झटका

पंजाब को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और प्रभसिमरन सिंह को वैभव अरोड़ा ने मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. सिंह 49 गेंदों पर 83 रन बनाए हैं.

08:41:07 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब के 150 रन पूरे

पंजाब ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अब तक मात्र एक विकेट गंवाया है.

08:35:29 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: प्रभसिमरन सिंह की शानदार फिफ्टी

प्रभसिमरन सिंह ने इश मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने 38 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है.

08:30:48 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब ने गंवाया पहला विकेट

पंजाब ने इस मुकाबले में पहला विकेट गंवा दिया है और आंद्रे रसेल ने प्रियांश आर्या को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. आर्या 35 गेदों पर 69 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.

08:23:52 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब के 100 रन हुए पूरे

पंजाब के इस मुकाबले में 100 रन पूरे हो गए हैं और उन्होंने अब तक कोई भी विकेट नहीं गंवाया है.

08:20:50 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: 10 ओवर में पंजाब के 90 रन

पंजाब ने इस मुकाबले में अपनी पारी आधा रास्ता तय कर लिया है और उन्होंने 10 ओवरों में बिना कोई विकेट गंवाए 90 रन बनाए हैं.

08:19:45 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: प्रियांश आर्या ने जड़ी फिफ्टी

प्रियांस आर्या ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है और उन्होंने अर्धशचत जड़ दिया है. प्रियांश ने 27 गेंदों पर ही अपनी हॉफ सेंचुरी ठोकी है.

08:08:11 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: सलामी जोड़ी ने जोड़े 70 रन

पंजाब के सलामी बल्लेबाजों ने इस मुकाबले में शानदार बल्ललेबाजी की है और उन्होंने बिना कोई विकेट गंवाए 70 रन बना लिए हैं. 8 ओवरों के बाद पंजाब का स्कोर 71-0 है.

07:53:59 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब की ताबड़तोड़ शुरुआत

कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब ने ताबड़तोड़ शुरुआत की है. उन्होंने पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़ लिए हैं. 4.3 ओवर के बाद पीबीकेएस का स्कोर 53-0 है.

07:35:29 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब की बल्ललेबाजी शुरु

पंजाब ने इस मुकाबले में बल्लेबाजी कर दी है और उनके लिए प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्या क्रीज पर मौजूद हैं.

07:13:06 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब किंग्स की प्लेइंग 11

प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जैंसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल. 

इंपैक्ट प्लेयर: हरप्रीत बरार, मुशीर खान, विजयकुमार विशक, सूर्यांश शेडगे, प्रवीण दुबे.

07:21:58 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: कोलकाता की नाइट राइडर्स की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रोवमैन पॉवेल, वैभव अरोड़ा, चेतन सकारिया, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

इंपैक्ट प्लेयर: अंगकृष रघुवंशी, मनीष पांडे, एनरिक नॉर्टजे, लवनिथ सिसौदिया, अनुकूल रॉय.

07:05:34 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: पंजाब का पहले बल्लेबाजी करने का फैसला

कोलकाता के खिलाफ इस मुकाबले में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.

06:54:34 PM

IPL 2025, KKR vs PBKS Live Score Update: कोलकाता बना पंजाब का हेड टू हेड रिकॉर्ड

अगर आईपीएल में कोलकाता बनाम पंजाब के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान कोलकाता ने 21 मैच जीते हैं और पंजाब ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है.

Topics