IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच बुधवार को हुआ आईपीएल का 32 मुकाबला रोमांच से भरा रहा. इस मुकाबले का नतीजा सुपर ओवर में निकला. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. राजस्थान ने भी 188 बनाकर मैच टाई कर दिया. इसके बाद सुपर ओवर हुआ. सुपर ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान ने 11 रन बनाए थे. दिल्ली को 12 रनों की दरकार थी. दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल और ट्रिस्टन स्टब्स ने डीसी को मैच जिता दिया. ट्रिस्टन ने चौथी गेंद पर छक्का मारकर दिल्ली को दिलेर वाली जीत दिलाई।
11:45:35 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: संदीप शर्मा की चौथी गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने छक्का मारकर दिल्ली को जीत दिला दी.
11:45:02 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली को तीसरी गेंद पर एक रन मिला है. अब स्ट्राइक पर ट्रिस्टन स्टब्स हैं. संदीप उनको चौथी गेंद करेंगे.
11:44:26 PM
संदीप शर्मा की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने ऑफ साइड पर शानदार शॉट खेलते हुए चौके के लिए भेज दिया है. 2 गेंदों पर दिल्ली के 6 रन हो चुके हैं. अब 4 गेंदों पर 6 रनों की दरकार है.
11:43:08 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: पहली गेंद पर दिल्ली को 2 रन मिले हैं.
11:41:45 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: सुपर ओवर में दिल्ली की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. दिल्ली की ओर से बल्लेबाजी करने ट्रिस्टन स्टब्स और केएल राहुल आए हैं. राजस्थान की ओर से संदीप शर्मा गेंदबाजी करेंगे.
11:36:26 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली को सुपर ओवर में 12 रनों की दरकार है. राजस्थान ने सुपर ओवर की 5 गेंदें खेलकर 11 रन बनाए हैं. उसने अपने दो विकेट खो दिए जिसके चलते वह सुपर ओवर की बची हुई एक गेंद नहीं खेल पाई.
11:34:51 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: पाचंवी गेंद पर राजस्थान का एक विकेट रन आउट के रूप में गिरा. 2 विकेट गिरने से अब उनकी पारी समाप्त हो गई है. सुपर ओवर में उसने 11 रन बनाए हैं. एक गेंद शेष भी रह गई है.
11:33:25 PM
फ्री हिट गेंद पर रियान पराग रन आउट हो गए हैं. रियान और सिमरन दौड़ पड़े. राहुल ने गेंद मिचेल स्टॉर्क की ओर फेंकी और उन्होंने रियान को रन आउट कर दिया.
11:31:14 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: मिचेल स्टॉर्क की चौथी गेंद नो बॉल हो गई है. अब उन्हें एक अतिरिक्त गेंद डालना पड़ेगा.
11:30:13 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: चौथी गेंद पर रियान पराग ने चौका जड़ा दिया है. राजस्थान का स्कोर 9 रन हो चुका है. अभी दो गेंदें शेष बची हैं.
11:29:06 PM
तीसरी गेंद पर एक रन आया. अब रियान पराग स्ट्राइक पर होंगे. उनके सामने मिचेल स्टॉर्क हैं.
11:28:35 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: सुपर ओवर की दूसरी गेंद पर सिमरन हेटमायर ने चौका मारा. लेग साइड पर हिटमायर ने तगड़ा शॉट खेलते हुए गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया.
11:27:32 PM
सुपर ओर की पहली गेंद डॉट रही. हेटमायर एक भी रन नहीं बना पाए. स्टॉर्क ने अच्छी गेंदबाजी की.
11:26:26 PM
राजस्थान की ओर से सुपर ओवर में बल्लेबाजी करने रियाान पराग और सिमनर हेटमायर आए हैं. वहीं, दिल्ली की ओर से गेंदबाजी करने मिचेल स्टॉर्क आए हैं.
11:21:20 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में राजस्थान की भी टीम 188 रन बना पाई. ऐसे में अब यह मैच सुपर ओवर में पहुंच गया है. सुपर ओवर में ही मैच का नतीजा निकलेगा.
11:18:59 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान को आखिरी गेंद पर 2 रनों की दरकार थी. लेकिन एक ही रन बना पाए. दोनों टीमों का स्कोर बराबर हो गया. अब यह मैच सुपर ओवर में जाएगा. सुपर ओवर होने के बाद ही विजेता का पता चल पाएगा.
11:16:28 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: 19वां ओवर लेकर आए मोहित शर्मा ने 14 रन दिए. अब 6 गेंदों पर राजस्थान को 9 रनों की दरकार है.
11:07:52 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: ध्रुव जुरेल ने मोहित शर्मा की गेंद पर छक्का जड़कर मैच को रोमांचक मोड़ में ला दिया है.
11:04:36 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान को 2 ओवर में 23 रनों की आवश्यकता है. क्रीज पर सिमरन हेटमायर और ध्रुव जुरेल मौजूद हैं.
11:01:09 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान का तीसरा विकेट गिर गया है. मिचेल स्टॉर्क ने उन्हें आउट करके दिल्ली को तीसरी सफलता दिलाई. राणा 28 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए.
10:56:58 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान को 3 ओवर में 31 रनों की आवश्यकता है. इस समय क्रीज पर ध्रुव जुरेल और नीतीश राणा मौजूद हैं.
10:55:40 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: नीतीश राणा ने फिफ्टी जड़ दी है. उन्होंने 26 गेंदों पर फिफ्टी जड़ी.
10:49:53 PM
नीतीश राणा ने कुलदीप यादव के ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया. 16वां ओवर में राजस्थान ने 13 रन लिए. कुलदीप ने 4 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट चटकाया.
10:36:08 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान का दूसरा विकेट यशस्वी जायसवाल के रूप में गिरा. कुलदीप यादव ने उन्हें पवेलियन भेजा. जायसवाल 37 गेंदों पर 51 रन बनाकर आउट हुए.
10:33:53 PM
राजस्थान ने 13 ओवर में एक विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं. यशस्वी जायसवाल 36 गेंदों पर 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. वहीं, नीतीश राणा 13 गेंदों पर 17 रन बनाकर क्रीज पर टिके हैं.
10:27:01 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ दिया है. उन्होंने यह फिफ्टी मात्र 34 गेंदों पर बनाई है.
10:24:58 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान का स्कोर 100 रनों का पार पहुंच चुका है. यशस्वी जायसवाल ने पैर जमा लिए हैं. वह अपने अर्धशतक से एक रन दूर हैं.
10:23:26 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update:राजस्थान ने 10 ओवर में 1 विकेट खोकर 98 रन बना लिए हैं. क्रीज यशस्वी जायसवाल और नीतीश राणा मौजूद हैं.
10:15:49 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान ने 9 ओवर में 1 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं.
10:14:53 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: कप्तान अक्षर पटेल ने रियान पराग को क्लीन बोल्ड करके राजस्थान को पहला झटका दे दिया है. पराग 8 रन बनाकर आउट हुए.
10:13:25 PM
संजू सैमसन रिटायर्ड हर्ट हो गए हैं. वह मैदान से बाहर चले गए.
10:05:40 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: विपराज निगम दिल्ली की ओर से छठा ओवर लेकर आए. इस ओवर में संजू ने शुरुआती दो गेंदों पर एक चौका और एक छक्का जड़ा. पॉवर प्ले समाप्त होने के बाद राजस्थान ने बिना विकेट खोए 63 रन बना लिए हैं.
09:59:18 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली की ओर से पांचवां ओवर लेकर मोहित शर्मा आए. उनके ओवर में संजू और यशस्वी ने मिलकर 5 रन बनाए. 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना विकेट खोए 50 रन बना लिया है.
09:54:26 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: मोहित शर्मा के ओवर में संजू ने एक गेंद हवा में मारी थी. लेकिन आशुतोष शर्मा से कैच छूट गया.
09:50:06 PM
राजस्थान ने चौथे ओवर में 10 रन बनाए. मुकेश कुमार के इस ओवर में संजू ने एक छक्का लगाया. 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन हो चुके हैं.
09:45:45 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान ने तीसरे ओवर में 19 रन बनाए. मिचेल स्टॉर्क के इस ओवर में जायसवाल ने 2 चौके और एक छक्का जड़ा. 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर बिना किसी विकेट के 35 रन हो चुका है.
09:39:32 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: राजस्थान ने दूसरे ओवर में 14 रन बनाए. मुकेश कुमार के ओवर में एक छक्का कप्तान संजू सैमस तो एक छक्का यशस्वी जायसवाल ने लगाया.
09:35:35 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली की ओर से पहला ओवर मिचेल स्टॉर्क ने किया. उन्होंने पहले ओवर में मात्र 2 रन दिया.
09:30:31 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: दिल्ली के 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करने राजस्थान उतर चुकी है. कप्तान संजू सैमसन और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर आ चुके हैं.
09:29:19 PM
आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दिल्ली कैपिटल्स द्वारा बनाए गए हाईएस्ट स्कोर:
221/8 दिल्ली में, 2024
207/8 मुंबई में, 2022
196/6 दिल्ली में, 2018
193/4 जयपुर में, 2019
09:20:57 PM
पावरप्ले: 5 विकेट
मध्य ओवर: 1 विकेट
डेथ ओवर: 1 विकेट
09:16:46 PM
IPL 2025, DC vs RR Live Score Update: आईपीएल 2025 के 32वें मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने राजस्थान को 189 रनों का लक्ष्य दिया है. दिल्ली की ओर से अभिषेर पोरेल ने सबसे ज्यादा 49 रन बनाए.
08:59:55 PM
दिल्ली ने इस मुकाबले में 150 रन पूरे कर लिए हैं और 18 ओवर के बाद उनका स्कोर 153/5 है.
08:54:51 PM
राजस्थान की टीम ने दिल्ली को पांचवां झटका दिया है और महीष तीक्ष्णा ने कप्तान अक्षर पटेल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. पटेल 14 गेंदों पर 34 रन बनाकर ऑुट हो गए हैं.
08:41:13 PM
दिल्ली को इस मुकाबले में वानिंदु हसरंगा ने चौथा झटका दिया है. उन्होंने अभिषेक पोरेल को 49 रनों के स्कोर पर ऑउट किया.
08:38:11 PM
दिल्ली ने इस मुकाबले में 100 रन पूरे कर लिए हैं और उन्होंने अब तक 3 विकेट गंवा दिए हैं.
08:32:00 PM
दिल्ली को इस मुकाबले में तीसरा झटका लगा है और जोफ्रा आर्चर ने केएल राहुल को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. राहुल 38 रन बनाकर ऑउट हो गए.
08:22:22 PM
राहुल और पोरेल जोड़ी ने इस मुकाबले में दिल्ली के लिए 50 रन पूरे कर लिए हैं. इन दोनों के बीच 44 गेंदों पर 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 11 ओवरों के बाद डीसी ने 2 विकेट के नुकसान पर 86 रन बना लिए हैं.
08:19:19 PM
दिल्ली ने मुकाबले में 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे लेकिन अब इसके बाद उन्होंने वापसी की है और उनके लिए केएल राहुल और अभिषेक पोरेल क्रीज पर हैं.
08:03:38 PM
दिल्ली ने इस मुकाबले में 2 विकेट गंवा दिए हैं लेकिन इसके बाद भी उन्होंने 6.4 ओवरों में 50 रन पूरे कर लिए हैं. इस वक्त का उनका स्कोर 54/2 है.
07:48:23 PM
दिल्ली को इस मुकाबले में दूसरा झटका लगा है और करूण नायर रन ऑउट हो गए हैं. वे अपना खाता भी नहीं खोल सके.
07:44:42 PM
दिल्ली ने पहला विकेट गंवाने के बाद मैदान में बल्लेबाजी के लिए करूण नायर को भेजा है.
07:43:17 PM
जोफ्रा आर्चर ने इस मुकाबले में राजस्थान को पहली सफलता दिलाई है और उन्होंने जेक फ्रेजर-मैककगर्क को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.
07:41:25 PM
अभिषेक पोरेल ने इस मुकाबले में तुषार देशपांडे के एक ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है और 23 रन जड़ दिए हैं.
07:31:46 PM
दिल्ली की इस मुकाबले में बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है और उनके लिए जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल क्रीज पर उतर चुके हैं.
07:11:06 PM
यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरन हेटमायर, नितीश राणा, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महीष थीक्ष्णा, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे.
इंपैक्ट प्लेयर: शुभम दुबे, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़.
07:10:18 PM
जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा.
इंपैक्ट प्लेयर: मुकेश कुमार, दर्शन नालकंडे, समीर रिजवी, डोनोवन फरेरा, त्रिपुराना विजय.
07:03:24 PM
राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने इस मुकाबले में टॉस जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
07:00:29 PM
दिल्ली और राजस्थान के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो इन दोनों टीमों के बीच 29 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें से दिल्ली ने 14 मुकाबले खेले गए हैं. तो वहीं राजस्थान ने 15 मैचों में जीत हासिल की है.