menu-icon
India Daily

LIVE IND vs SA 3rd ODI Live Score: साउथ अफ्रीका को लगा पांचवां झटका, क्विंटन डी कॉक शतक बनाकर ऑउट

IND vs SA 3rd ODI Live Score: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. टीम इंडिया ने 20 वनडे मैचों के बाद टॉस जीता है.

Team India
Courtesy: BCCI (X)

विशाखापट्टनम: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले के लिए विशाखापट्टनम में एक-दूसरे का सामना कर रही हैं. साउथ अफ्रीका के लिए इस समय क्रीज पर क्विंटन डी कॉक और डेवाल्ड ब्रेविस की जोड़ी मौजूद है. इस वक्त तक प्रोटीज ने 5 विकेट गंवाकर 210 से अधिक रन बना लिए हैं. बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

टीम इंडिया ने 20 वनडे के बाद कोई टॉस जीता है. इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 17 रनों से जीत हासिल की थी, जबकि दूसरे मैच को साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से अपने नाम किया था. उस मैच में अफ्रीकी टीम ने 359 रनों के पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा किया था. बता दें कि विशाखापट्टनम में भारत का रिकॉर्ड शानदार रहा है. टीम इंडिया ने यहां पर 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 7 मैचों में जीत हासिल की है. तो वहीं 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है, जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला सका है. 

04:08:32 PM

साउथ अफ्रीका के 200 रन हुए पूरे

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 200 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने 5 विकेट के नुकसान पर इस आंकड़े को पार कर लिया है.

03:56:25 PM

साउथ अफ्रीका ने गंवाया 5वां विकेट

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में अपना 5वां विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने क्विंटन डी कॉक को 106 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

03:48:14 PM

क्विंटन डी कॉक ने लगाया शतक

क्विंटन डी कॉक ने इस मुकाबले में शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने अपने वनडे करियर का 23वां शतक ठोक दिया है. डी कॉक ने 80 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.

03:36:24 PM

प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ओवर में चटकाए 2 विकेट

प्रसिद्ध कृष्णा ने शुरुआत में काफी रन लुटाए लेकिन अब वापसी की है. उन्होंने अफ्रीकी टीम को एक ही ओवर में दूसरा झटका दे दिया है. मैथ्यू ब्रीट्जके के बाद उन्होंने एडन मार्क्रम को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मार्क्रम 1 रन बनाकर ऑउट हुए.

03:31:52 PM

साउथ अफ्रीका ने गंवाया तीसरा विकेट

भारत के खिलाफ इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा ने मैथ्यू ब्रीट्जके को 24 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

03:17:27 PM

साउथ अफ्रीका ने पार किया 150 रनों का स्कोर

भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में साउथ अफ्रीका की शानदार बल्लेबाजी जारी है. अफ्रीकी टीम ने 150 रनों के स्कोर को पार कर लिया है. 

03:02:36 PM

रवींद्र जडेजा ने बवुमा को किया ऑउट

विशाखापट्टनम में खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच में भारत को दूसरी सफलता मिल गई है. रवींद्र जडेजा ने अफ्रीकी टीम के कप्तान टेम्बा बवुमा को 48 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

02:56:39 PM

साउथ अफ्रीका के 100 रन पूरे

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं. उन्होंने पहला विकेट जल्दी गंवा दिया था लेकिन इसके बाद शानदार वापसी की है और 100 रन पूरे कर लिए हैं.

02:41:45 PM

क्विंटन डी कॉक ने लगाया अर्धशतक

भारत के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेलते हुए क्विंटन डी कॉक ने शानदार बल्लेबाजी की है. उन्होंने 42 गेंदों पर ही अपना अर्धशतक पूरा किया.

02:24:07 PM

साउथ अफ्रीका ने पार 50 रनों का स्कोर

साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में धीमी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की है. अफ्रीकी टीम ने 11वें ओवर में 50 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है.

01:37:24 PM

साउथ अफ्रीका ने पहले ओवर में ही गंवाया विकेट

साउथ अफ्रीका ने तीसरे वनडे के पहले ओवर में ही विकेट गंवा दिया है. अर्शदीप सिंह ने रयान रिकल्टन को जीरो के स्कोर पर मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है.

01:08:08 PM

तीसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

रयान रिकल्टन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बवुमा (कप्तान), मैथ्यू ब्रीट्जके, एडन मार्क्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जैंसन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, ओट्टीनल बार्टमैन.

01:06:58 PM

तीसरे वनडे के लिए साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा.

01:02:16 PM

भारत ने तीसरे वनडे में जीता टॉस

भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में टॉस जीत लिया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

12:40:53 PM

विशाखापट्टनम में भारत-साउथ अफ्रीका तीसरा वनडे

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में तीसरा वनडे मैच आज खेला जाना है. 3 मैचों की सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर खड़ी है और तीसरे मुकाबले को अपने नाम करने वाली टीम सीरीज को भी अपने नाम कर लेगी.

Topics