नई दिल्ली: फीफा वर्ल्ड कप 2026 का ग्रैंड ड्रॉ हाल ही में वॉशिंगटन डीसी के केनेडी सेंटर में संपन्न हुआ. यह टूर्नामेंट इतिहास का सबसे बड़ा वर्ल्ड कप होगा, जिसमें 48 टीमें हिस्सा लेंगी.
अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको के संयुक्त आयोजन में यह इवेंट 11 जून से शुरू होकर 19 जुलाई तक चलेगा. ड्रॉ के बाद ग्रुप स्टेज के मुकाबलों का खुलासा हो गया है, जबकि फाइनल शेड्यूल आज (6 दिसंबर) जारी होने वाला है.
इस बार वर्ल्ड कप में 32 की जगह 48 टीमें मैदान में उतरेंगी. यह फैसला फीफा ने वैश्विक फुटबॉल को और ज्यादा रोमांचक बनाने के लिए लिया है. 12 ग्रुप्स में चार-चार टीमें होंगी. हर ग्रुप से टॉप दो टीमें नॉकआउट स्टेज में पहुंचेंगी, जिससे राउंड ऑफ 32 में 32 मुकाबले होंगे.
टूर्नामेंट का फॉर्मेट थोड़ा अलग होगा. ग्रुप स्टेज के बाद राउंड ऑफ 32 (28 जून से 3 जुलाई), राउंड ऑफ 16 (4 से 7 जुलाई), क्वार्टरफाइनल (9 से 11 जुलाई), सेमीफाइनल (14-15 जुलाई), थर्ड प्लेस मैच (18 जुलाई) और फाइनल (19 जुलाई, न्यू जर्सी) होगा. कुल 104 मैच खेले जाएंगे, जो पिछले वर्ल्ड कप से दोगुने से ज्यादा हैं.
ड्रॉ में 42 टीमें पहले से क्वालीफाई कर चुकी थीं बाकी 6 स्पॉट प्लेऑफ विनर्स को मिलेंगे. यहां सभी 12 ग्रुप्स की डिटेल्स हैं-
टूर्नामेंट 11 जून 2026 को मैक्सिको सिटी में मैक्सिको के ओपनिंग मैच से शुरू होगा. ग्रुप स्टेज 27 जून तक चलेगा. अमेरिका में कई मैच लॉस एंजिल्स, सिएटल और न्यू जर्सी जैसे शहरों में होंगे, जबकि कनाडा के वैंकूवर और टोरंटो में होस्ट गेम्स.