menu-icon
India Daily

मई में होंगे जेईई एडवांस्ड के एग्जाम, जानें कब से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन और क्या रहेगा पैटर्न

आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा तिथि 17 मई घोषित की है. रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2026 में शुरू होंगे. परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और दो पेपर शामिल होंगे.

auth-image
Edited By: Km Jaya
JEE Advanced Exam India daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस्ड 2026 की परीक्षा तिथि की आधिकारिक घोषणा कर दी है. इस बार परीक्षा 17 मई 2026 को आयोजित होगी. परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में ली जाएगी और इसमें दो पेपर शामिल होंगे. लाखों छात्रों के लिए यह एक बड़ी जानकारी है क्योंकि जेईई एडवांस्ड देश का सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा माना जाता है. 

इस परीक्षा के जरिए आईआईटी सहित कई शीर्ष संस्थानों में बीटेक, बीएस, बीआर्क, डुअल डिग्री और इंटीग्रेटेड एमटेक या एमएससी प्रोग्राम में दाखिला मिलता है. जेईई एडवांस्ड में हर साल लगभग 2.5 लाख जेईई मेन क्वालिफाई करने वाले छात्र शामिल होते हैं. फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स आधारित यह परीक्षा छात्रों की गहरी समझ और समस्या समाधान क्षमता की जांच करती है. 

कब शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया अप्रैल 2026 के महीने में शुरू होने की संभावना है. उम्मीदवार इससे जुड़ी सभी आधिकारिक सूचनाएं और अपडेट्स jeeadv.ac.in वेबसाइट पर देख सकेंगे. परीक्षा की तिथि घोषित होने के बाद छात्र अब अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं. जेईई मेन देशभर के तकनीकी संस्थानों जैसे एनआईटी, आईआईआईटी और अन्य सीएफटीआई में बीई और बीटेक प्रवेश के लिए आयोजित किया जाता है.

इसके अलावा जेईई मेन का पेपर बी. आर्क और बी. प्लानिंग कोर्स में प्रवेश के लिए आवश्यक है. दोनों सत्रों के सर्वश्रेष्ठ एनटीए स्कोर के आधार पर रैंक जारी की जाती है और योग्य उम्मीदवारों को एडवांस्ड में बैठने का मौका मिलता है. इसके बाद जेईई एडवांस्ड की परीक्षा के आधार पर मेरिट तैयार होती है.

क्या है एग्जाम पैटर्न?

जेईई एडवांस्ड 2026 का पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा. परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकेंगे और जरूरत पड़ने पर बीच में स्विच भी कर सकेंगे. परीक्षा में गलत उत्तरों पर नेगेटिव मार्किंग लागू रहेगी. यह पैटर्न छात्रों के लिए चुनौतीपूर्ण होता है और उन्हें सटीकता पर अधिक ध्यान देना पड़ता है.

परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी. पिछले वर्षों के पैटर्न को देखते हुए संभावना है कि पेपर 1 सुबह 9 बजे से 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2:30 बजे से 5:30 बजे तक होगा. हालांकि अंतिम शेड्यूल IIT की आधिकारिक वेबसाइट पर जल्द जारी किया जाएगा.