गुवाहाटी: भारत और साउथ अफ्रीका की टीम गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच में एक-दूसरे के सामने हैं. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल नाबाद लौटे. तो वहीं टेस्ट मैच के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 पर सिमट गई. टीम इंडिया के लिए पहले दिन कुलदीप यादव सबसे अधिक सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और रविंद्र जडेजा ने भी 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था.
04:02:39 PM
गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने बिना कोई विकेट गंवाए 9 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल नाबाद लौटे.
03:36:51 PM
गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के 489 रनों के जवाब में भारत की बल्लेबाजी शुरु हो चुकी है. टीम इंडिया के लिए केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल क्रीज पर मौजूद हैं.
03:19:42 PM
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 489 पर सिमट गई. जैंसन शतक नहीं बना पाए और 93 रन पर कुलदीप की गेंद का शिकार बने.
02:34:34 PM
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में 9वां विकेट गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने साइमन हार्मर को 5 रनों के स्कोर पर मैदान से बाहर भेज दिया है.
02:20:34 PM
साउथ अफ्रीका की गुवाहाटी टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने 450 रनों के स्कोर को पार कर लिया है.
02:09:19 PM
भारत को इस मुकाबले में 8वीं सफलता हासिल की है और मोहम्मद सिराज ने सेनुरन मुथुसामी को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. मुथुसामी 206 गेंदों पर 109 रन बना डाले.
02:04:44 PM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच का तीसरा सेशन शुरु हो चुका है. अफ्रीकी टीम के लिए सेनुरन मुथुसामी और मार्को जैंसन क्रीज पर मौजूद हैं.
01:24:57 PM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले में लंच ब्रेक हो चुका है और साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. लंच ब्रेक तक अफ्रीकी टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए हैं.
01:12:19 PM
मार्को जैंसन ने गुवाहाटी टेस्ट में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने 53 गेंदों पर अपनी हॉफ सेंचुरी पूरी कर ली है. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के निकले हैं.
01:07:59 PM
गुवाहाटी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. सेनुरन मुथुसामी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया है. उन्होंने 192 गेंदों पर अपनी सेंचुरी पूरी की.
12:54:52 PM
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने 400 रन पूरे कर लिए हैं और उनके लिए मार्को जैंसन और सेनुरन मुथुसामी बल्लेबाजी कर रहे हैं.
12:15:44 PM
साउथ अफ्रीका ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की है. उन्होंने 350 रनों का स्कोर पार कर लिया है. हालांकि, उन्होंने 7 विकेट गंवा दिए हैं.
12:02:00 PM
गुवाहाटी टेस्ट के दूसरे दिन साउथ अफ्रीका ने अब तक बेहतरीन बल्लेबाजी की. हालांकि, टीम इंडिया को दूसरे सेशन में आखिरकार सफलता मिली है. रविंद्र जडेजा ने काइल वेरेन को मैदान से बाहर का रास्ता दिखाया है. वेरेन 122 गेंदों पर 45 रन बनाकर ऑउट हुए हैं.
11:29:27 AM
गुवाहाटी टेस्ट में टी ब्रेक समाप्त हो चुका है और दूसरे सेशन का खेल शुरु हो गया है. भारतीय गेंदबाजों को फिलहाल विकेट की तलाश है.
11:09:26 AM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दूसरे दिन का टी ब्रेक हो गया है. साउथ अफ्रीका ने इस समय तक 6 विकेट के नुकसान पर 316 रन बना लिए हैं.
10:50:06 AM
गुवाहाटी टेस्ट में सेनुरन मुथुसामी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की है और अर्धशतक लगाया है. उन्होंने 121 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया है.
10:35:09 AM
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी में अब तक शानदार खेल दिखाया है. उन्होंने खेल के दूसरे दिन 300 रन पूरे कर लिए हैं और अभी तक 6 विकेट गंवाए हैं.
09:13:10 AM
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में अपने 250 रन पूरे कर लिए हैं. हालांकि, उन्होंने 6 विकेट गंवा दिए हैं.
09:02:59 AM
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच गुवाहाटी में खेला जा रहा है. इस मुकाबले का दूसरे दिन का खेल शुरु हो चुका है और प्रोटियाज के लिए सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन क्रीज पर उतर चुके हैं.
08:20:37 AM
गुवाहाटी टेस्ट का आज दूसरा दिन है और इस मुकाबले में फिलहाल दोनों टीमें बराबरी पर खड़ी हैं. हालांकि, टीम इंडिया ने 6 विकेट हासिल कर लिए हैं और जल्द से जल्द साउथ अफ्रीका को ऑलआउट करना चाहेगी.