यूजीसी द्वारा बनाए गए प्रमोशन ऑफ इक्यूटी इन हाइअर एजुकेशन, 2026 को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. यह मामला अब सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासन और राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है. छात्रों और शिक्षकों के विरोध के बाद अब आज अपर कास्ट के छात्र यूजीसी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
हाल ही में एक सिटी मजिस्ट्रेट और सत्ताधारी पार्टी के युवा नेता के इस्तीफे से सरकार पर दबाव और बढ़ गया है. छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि ये नियम साफ नहीं हैं और संस्थानों को बहुत ज्यादा अधिकार दे दिए गए हैं, जिससे गलत इस्तेमाल का डर है.
06:15:38 PM
UGC के नए नियम पर हो रहे विवाद रर स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट चाहता था कि UGC संस्थागत सिस्टम को मज़बूत करे, लेकिन सरकार की नई गाइडलाइंस इसके मूल को ही कमज़ोर कर रही हैं."
03:41:44 PM
UGC के नए नियम पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि कोई भेदभाव नहीं होगा और कोई भी कानून का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा."
#WATCH | On new regulation of UGC, Union Education Minister Dharmendra Pradhan says," I assure everyone there will be no discrimination and no one can misuse the law." pic.twitter.com/0ZRgWaU76H
— ANI (@ANI) January 27, 2026
03:31:08 PM
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सवर्ण सेना ने UGC द्वारा जारी नए नियमों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
VIDEO | Sawarn Army protests in UP's Jaunpur, demanding withdrawal of new regulations issued by UGC.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/P0EKAxeZsf
02:50:21 PM
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामान्य जाति के समूह ने UGC द्वारा जारी नए नियमों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
VIDEO | Madhya Pradesh: General caste community group protests in Bhopal to demand withdrawal of new regulations issued by UGC.
— Press Trust of India (@PTI_News) January 27, 2026
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/dv5TRAShcC) pic.twitter.com/9yw54PVvHl
01:16:16 PM
बरेली के सस्पेंड सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा, "हमारे छह राज्यों के कई संगठन और ब्राह्मण समुदाय संपर्क में हैं। चुने हुए प्रतिनिधियों सहित कई लोगों ने चिंता जताई है कि 13 जनवरी, 2026 को भारत सरकार के गजट में प्रकाशित UGC के नियम देश के लिए बहुत नुकसानदायक होंगे.
#WATCH | Bareilly | Suspended City Magistrate of Bareilly, Alankar Agnihotri says, "Various organisations and Brahmin communities from our six states are in contact. Many people, including elected representatives, have expressed concern that the UGC regulations, published in the… https://t.co/ASKUM4pkl7 pic.twitter.com/VymwaFqUvl
— ANI (@ANI) January 27, 2026
01:08:55 PM
सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों में जाति आधारित भेदभाव की परिभाषा को चुनौती दी गई. इस याचिका में कहा गया कि UGC द्वारा अधिसूचित उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने संबंधी नियम 2026 का एक प्रावधान भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है, क्योंकि यह सभी वर्गों को समान संरक्षण नहीं देता.
12:28:30 PM
बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर बैठ गए हैं. कहा जा रहा है कि यूजीसी के खिलाफ सवर्ण समाज के साथ भेदभाव पर उन्होंने पद छोड़ दिया है.
12:13:52 PM
देश में यूजीसी नियमों को लेकर काफी बवाल चल रहा है. इसे लेकर विरोध तेज होता जा रहा है. दिल्ली स्थित यूजीसी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन चल रहा है.
11:21:21 AM
बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा-
#WATCH लखनऊ, उत्तर प्रदेश: बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा, "देश में लोकतंत्र है। संसद से पारित कानून जनता के हितों के लिए होता है। लागू होने के बाद कुछ खामियां होती है उस पर विचार किया जा सकता है। संविधान सभा… pic.twitter.com/RlZmvqKsuR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
11:15:23 AM
उत्तर प्रदेश सरकार ने अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश दिया है, जिन्होंने कल बरेली सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा दे दिया था। https://t.co/MtNMLXdMso pic.twitter.com/R5UJogPKUX
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
11:14:24 AM
बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-
#WATCH लखनऊ | बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "न तो मैं उन्हें जानता हूं और न ही मैंने उनके बारे में सुना है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जिन्हें राजनीति की बू आने लगती है, और फिर ऐसे लोग बहाने ढूंढने लगते हैं..."
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
(26.01) https://t.co/MtNMLXdMso pic.twitter.com/LvDJIbUMtP
11:11:54 AM
कल बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री ने कहा-
#WATCH बरेली, उत्तर प्रदेश| कल बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री ने कहा, "उत्तर प्रदेश सरकार में काफी समय से ब्राह्मण विरोधी अभियान चल रहा है। ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। कहीं, एक डिप्टी जेलर एक… pic.twitter.com/qTGM08Z8Bz
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 27, 2026
11:10:18 AM
यूजीसी बिल 2026 को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज UGC हेडक्वार्टर के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है.
11:09:17 AM
यूजीसी के नए दिशानिर्देशों ने देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध खड़ा कर दिया है. छात्रों और शिक्षकों से शुरू हुआ विरोध अब नौकरशाही और राजनीति तक पहुंच गया है.
11:08:51 AM
शंकराचार्य के कथित अपमान और यूजीसी एक्ट के विरोध में इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है.
11:08:26 AM
उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में सोमवार को उस वक्त हलचल मच गई, जब बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक.