menu-icon
India Daily

LIVE UGC Protest Live Updates: 'कोई भेदभाव नहीं होगा',UGC नियम पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

यूजीसी द्वारा बनाए गए प्रमोशन ऑफ इक्यूटी इन हाइअर एजुकेशन, 2026 को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. यह मामला अब सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासन और राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है.

hemraj
UGC Protest Live Updates: 'कोई भेदभाव नहीं होगा',UGC नियम पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Courtesy: Grok AI

यूजीसी द्वारा बनाए गए प्रमोशन ऑफ इक्यूटी इन हाइअर एजुकेशन, 2026 को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है. यह मामला अब सिर्फ कॉलेज और यूनिवर्सिटी तक सीमित नहीं रहा, बल्कि प्रशासन और राजनीति में भी चर्चा का विषय बन गया है. छात्रों और शिक्षकों के विरोध के बाद अब आज अपर कास्ट के छात्र यूजीसी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. 

हाल ही में एक सिटी मजिस्ट्रेट और सत्ताधारी पार्टी के युवा नेता के इस्तीफे से सरकार पर दबाव और बढ़ गया है. छात्रों और शिक्षकों का कहना है कि ये नियम साफ नहीं हैं और संस्थानों को बहुत ज्यादा अधिकार दे दिए गए हैं, जिससे गलत इस्तेमाल का डर है.

 

06:15:38 PM

'सरकार की नई गाइडलाइंस UGC के मूल को कर रही कमजोर'-योगेंद्र यादव

UGC के नए नियम पर हो रहे विवाद रर स्वराज पार्टी के संस्थापक योगेंद्र यादव ने कहा, "सुप्रीम कोर्ट चाहता था कि UGC संस्थागत सिस्टम को मज़बूत करे, लेकिन सरकार की नई गाइडलाइंस इसके मूल को ही कमज़ोर कर रही हैं."

03:41:44 PM

'कोई भेदभाव नहीं होगा'-UGC विवाद पर बोले धर्मेंद्र प्रधान

UGC के नए नियम पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "मैं सभी को भरोसा दिलाता हूं कि कोई भेदभाव नहीं होगा और कोई भी कानून का गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा."

 

03:31:08 PM

सवर्ण सेना ने जौनपुर में किया विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में सवर्ण सेना ने UGC द्वारा जारी नए नियमों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

02:50:21 PM

UGC के खिलाफ भोपाल में सामान्य जाति के लोगों का विरोध प्रदर्शन

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सामान्य जाति के समूह ने UGC द्वारा जारी नए नियमों को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया.

 

01:16:16 PM

UGC के नियम देश के लिए बहुत नुकसानदायक होंगे-अलंकार अग्निहोत्री

बरेली के सस्पेंड सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री ने कहा, "हमारे छह राज्यों के कई संगठन और ब्राह्मण समुदाय संपर्क में हैं। चुने हुए प्रतिनिधियों सहित कई लोगों ने चिंता जताई है कि 13 जनवरी, 2026 को भारत सरकार के गजट में प्रकाशित UGC के नियम देश के लिए बहुत नुकसानदायक होंगे.

 

01:08:55 PM

UGC के नए नियम को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती

सुप्रीम कोर्ट में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के नए नियमों में जाति आधारित भेदभाव की परिभाषा को चुनौती दी गई. इस याचिका में कहा गया कि UGC द्वारा अधिसूचित उच्च शिक्षा संस्थानों में समानता को बढ़ावा देने संबंधी नियम 2026 का एक प्रावधान भेदभावपूर्ण और असंवैधानिक है, क्योंकि यह सभी वर्गों को समान संरक्षण नहीं देता.

12:28:30 PM

अलंकार अग्निहोत्री कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर बैठ गए हैं !!

बरेली में सिटी मजिस्ट्रेट से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री कलेक्ट्रेट गेट पर धरना देकर बैठ गए हैं. कहा जा रहा है कि यूजीसी के खिलाफ सवर्ण समाज के साथ भेदभाव पर उन्होंने पद छोड़ दिया है.

12:13:52 PM

UGC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन

देश में यूजीसी नियमों को लेकर काफी बवाल चल रहा है. इसे लेकर विरोध तेज होता जा रहा है. दिल्ली स्थित यूजीसी के दफ्तर के बाहर प्रदर्शन चल रहा है.

11:21:21 AM

खामियों पर विचार किया जाना जरूरी- संजय निषाद

बरेली सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद ने कहा-

11:15:23 AM

अलंकार अग्निहोत्री के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का आदेश

11:14:24 AM

न तो मैं उन्हें जानता हूं और न ही मैंने उनके बारे में सुना है- दिनेश शर्मा

बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-

11:11:54 AM

ब्राह्मणों को निशाना बनाया जा रहा है- अलंकार अग्निहोत्री

कल बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट के पद से इस्तीफा देने वाले अलंकार अग्निहोत्री ने कहा-

11:10:18 AM

UGC हेडक्वार्टर पर सुरक्षा चाक-चौबंद

यूजीसी बिल 2026 को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है. आज UGC हेडक्वार्टर के आसपास कड़ी सुरक्षा तैनात की गई है. 

11:09:17 AM

BJP नेता ने दिया इस्तीफा

यूजीसी के नए दिशानिर्देशों ने देश के कई राज्यों में जबरदस्त विरोध खड़ा कर दिया है. छात्रों और शिक्षकों से शुरू हुआ विरोध अब नौकरशाही और राजनीति तक पहुंच गया है.

https://www.theindiadaily.com/state/uttar-pradesh/ugc-guidelines-trigger-political-backlash-resignations-and-protests-across-states-news-110293

11:08:51 AM

अलंकार अग्निहोत्री पर जांच के आदेश

शंकराचार्य के कथित अपमान और यूजीसी एक्ट के विरोध में इस्तीफा देने वाले बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है.

https://www.theindiadaily.com/state/uttar-pradesh/ugc-controversy-pcs-officer-alankar-agnihotri-suspended-after-resignation-shankaracharya-bjp-news-110298

11:08:26 AM

अलंकार अग्निहोत्री ने दिया इस्तीफा

उत्तर प्रदेश की नौकरशाही में सोमवार को उस वक्त हलचल मच गई, जब बरेली के सिटी मजिस्ट्रेट PCS अधिकारी अलंकार अग्निहोत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक.

https://www.theindiadaily.com/state/uttar-pradesh/ugc-controversy-pcs-officer-alankar-agnihotri-suspended-after-resignation-shankaracharya-bjp-news-110298