menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Winter Session Live Updates: वंदे मातरम एक मंत्र है, जो तपस्या का रास्ता दिखाता है- पीएम मोदी

Parliament Winter Session Live: आज संसद का शीतकालीन सत्र बहुत महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है, क्योंकि लोकसभा में वंदे मातरम पर पूरे दिन विशेष चर्चा होगी. यह एक देशभक्ति गीत है जिसका भारत के इतिहास में गहरा स्थान है. चलिए जानते हैं संसद के इस सत्र के अपडेट…

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Parliament Winter Session India Daily Live
Courtesy: Pinterest

Parliament Winter Session Live: आज संसद का शीतकालीन सत्र बहुत महत्वपूर्ण होने की उम्मीद है, क्योंकि लोकसभा में वंदे मातरम पर पूरे दिन विशेष चर्चा होगी. यह एक देशभक्ति गीत है जिसका भारत के इतिहास में गहरा स्थान है. इस साल इस गीत के 150 साल पूरे हो रहे हैं और सरकार ने साल भर चलने वाले समारोहों की योजना बनाई है. इन समारोहों के हिस्से के रूप में, संसद लगभग 10 घंटे इस गीत, इसके बैकग्राउंड और देश के लिए इसके अर्थ पर बात करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बहस की शुरुआत करेंगे. उनका भाषण बाकी चर्चा की दिशा तय करेगा. अलग-अलग राजनीतिक दलों के कई वरिष्ठ नेताओं के भी बोलने की उम्मीद है. वे इस बारे में अपने विचार साझा करेंगे कि वंदे मातरम कैसे बना, इसने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान लोगों को कैसे प्रेरित किया और आज भी लाखों भारतीयों के लिए इसका भावनात्मक और सांस्कृतिक महत्व क्यों है. चलिए जानते हैं संसद के इस सत्र के अपडेट…

01:05:56 PM

वंदे मातरम् उम्मीद की धुन थी: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि "वंदे मातरम" का इतिहास में एक खास स्थान है.  इसके भावनात्मक और सांस्कृतिक प्रभाव का दुनिया में कोई मुकाबला नहीं है.
 

12:53:57 PM

वंदे मातरम् पर चर्चा करते समय पीएम मोदी ने कहा-

त्वं हि दुर्गा दशप्रहरणधारिणी कमला कमलदलविहारिणी वाणी विद्यादायिनी नमामि त्वां नमामि कमलां, अमलां, अतुलं सुजलां सुफलां मातरम्। वंदे मातरम्!

12:52:28 PM

ब्रिटिशर्स चाहते थे कि भारतीय 'गॉड सेव द क्वीन' गाएं

पीएम मोदी ने बताया कि ब्रिटिश चाहते थे कि भारतीय "गॉड सेव द क्वीन" गाएं, लेकिन देश को "वंदे मातरम" के जरिए अपनी आवाज मिली.

12:43:52 PM

पीएम मोदी ने भाषण रोक विपक्षी सांसद से पूछा सवाल 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ देर के लिए रुककर विपक्षी सांसद से पूछा, "दादा, तबीयत ठीक है ना? इस उम्र में कभी-कभी ऐसा हो जाता है." ये सांसद चर्चा के दौरान बार-बार चिल्ला रहे थे.

12:37:49 PM

ब्रिटिश दबाव के बीच लिखा गया था यह गाना: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोकसभा में कहा, "वंदे मातरम गाना भारतीयों पर ब्रिटिश दबाव के बीच लिखा गया था."

12:27:40 PM

वंदे मातरम एक मंत्र है- पीएम मोदी

वंदे मातरम एक मंत्र है, एक नारा है जिसने आजादी के आंदोलन को ऊर्जा, प्रेरणा दी और बलिदान और तपस्या का रास्ता दिखाया- पीएम मोदी

12:24:01 PM

पीएम मोदी ने दिया सदन को 'धन्यवाद'

पीएम मोदी ने कहा, "...मैं इस महत्वपूर्ण चर्चा में सामूहिक रूप से भाग लेने के लिए सदन के सदस्यों को धन्यवाद देता हूं. यह महत्वपूर्ण है कि हम वंदे मातरम पर चर्चा कर रहे हैं, जिसने स्वतंत्रता संग्राम को प्रेरित किया..."

12:18:40 PM

वंदे मातरम पर पीएम मोदी ने शुरू की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में वंदे मातरम पर चर्चा शुरू की है.

12:12:35 PM

पीएम मोदी लोकसभा पहुंचे

11:47:19 AM

ये गीत आजादी की लड़ाई की चिंगारी बनकर उभरा- कंगना रनौत

आज लोकसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस के दौरान, बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने कहा-

11:40:23 AM

यह निश्चित रूप से गर्व का दिन है, साथ ही खुशी और आनंद का भी- दिनेश शर्मा

लोकसभा में 'वंदे मातरम' पर बहस पर बीजेपी सांसद दिनेश शर्मा ने कहा-

11:18:05 AM

9 दिसंबर को होगी NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक 

NDA पार्लियामेंट्री पार्टी की बैठक 9 दिसंबर को सुबह 9.30 बजे संसद लाइब्रेरी बिल्डिंग में होगी.
 

11:16:13 AM

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह संसद पहुंचे

10:52:24 AM

संसद पहुंचे PM मोदी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंच गए हैं और जल्द ही वंदे मातरम पर बहस शुरू करेंगे.

10:21:40 AM

वंदे मातरम् गान स्फूर्तिदायक, राष्ट्रभक्ति पैदा करने वाला- नरेश बंसल

भाजपा सांसद नरेश बंसल ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-

10:20:36 AM

यह सिर्फ एक गीत नहीं है, यह राष्ट्रवाद की भावना जगाता है- सुधा मूर्ति

राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-

10:18:50 AM

आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वंदे मातरम् पर ऐतिहासिक चर्चा होगी- श्रीकांत शिंदे

शिवसेना सांसद श्रीकांत शिंदे ने संसद में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा,  

10:13:29 AM

इसका स्वागत है, हम इस ऐतिहासिक और महत्वपूर्ण चर्चा में भाग लेंगे- अवधेश प्रसाद

समाजवादी पार्टी सांसद अवधेश प्रसाद ने संसद में 'वंदे मातरम्' की 150वीं वर्षगांठ पर विशेष चर्चा पर कहा-

09:36:09 AM

क्या है केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का कहना?

08:56:56 AM

देखते हैं कि चर्चा कैसी होती है- डी राजा

लोकसभा में वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने पर होने वाली खास चर्चा पर CPI के जनरल सेक्रेटरी डी राजा ने कहा, "...देखते हैं कि चर्चा कैसी होती है क्योंकि बीजेपी-RSS अपने एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए हर चीज का इस्तेमाल करने की कोशिश कर रहे हैं."

08:53:28 AM

लोकसभा में शुरू होगी वंदे मातरम् पर चर्चा

08:52:58 AM

PM मोदी लोकसभा में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर शुरू करेंगे बहस 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लोकसभा में चर्चा शुरू करेंगे. सदन ने इस खास बहस के लिए 10 घंटे का समय तय किया है, जो पूरी तरह से वंदे मातरम की विरासत और 150 साल के सफर पर केंद्रित है.