menu-icon
India Daily

LIVE Parliament Monsoon Session Live Updates: लोकसभा की कार्यवाही 28 जुलाई तक स्थगित

Parliament Monsoon Session Live Updates: गुरुवार को मानसून सत्र के लगातार चौथे दिन भी संसद की कार्यवाही ठप रही. आज आतंकवाद को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी.

auth-image
Edited By: Shilpa Srivastava
Parliament Monsoon Session Live Updates

Parliament Monsoon Session Live Updates: गुरुवार को मानसून सत्र के लगातार चौथे दिन भी संसद की कार्यवाही ठप रही. बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर लोकसभा और राज्यसभा दोनों में बार-बार स्थगित होती रहीं. विपक्षी सांसदों ने संसद के अंदर और बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रक्रिया को वापस लेने और राहुल गांधी को सदन को संबोधित करने का अवसर देने की मांग की. आज आतंकवाद को लेकर सदन में चर्चा की जाएगी.

02:23:44 PM

लोकसभा की कार्यवाही 28 जुलाई तक स्थगित

 लोकसभा की कार्यवाही 28 जुलाई तक स्थगित हो गई है. विपक्षी सांसदों के विरोध के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने ये फैसला लिया.

02:05:46 PM

विपक्ष चाहता क्या है, यह वो खुद भी नहीं बता सकते- दिनेश शर्मा

भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा- 

02:24:13 PM

लोकसभा में चर्चा की विपक्ष की मांग स्वीकार

ऑपरेशन सिंदूर पर लोकसभा में चर्चा की विपक्ष की मांग स्वीकार कर ली गई है. इस पर 28 जुलाई को चर्चा होगी.

 

01:14:22 PM

सभी दलों के नेताओं की बैठक

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन के कामकाज पर चर्चा के लिए सभी दलों के नेताओं की बैठक बुलाई है. बैठक में आम सहमति बनाने की कोशिशें जारी हैं.

 

12:26:23 PM

दोपहर 12:30 बजे सर्वदलीय बैठक

संसद का मानसून सत्र: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने आज दोपहर 12:30 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है.

12:16:56 PM

विपक्ष द्वारा इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया का विरोध करना गणतंत्र के लिए ठीक नहीं- जुएल ओरम

SIR मुद्दे पर भाजपा सांसद जुएल ओरम ने कहा-

 

12:15:54 PM

हम शांतिपूर्ण तरीके से सरकार से मांग कर रहे हैं- सांसद रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा-

12:14:32 PM

कांग्रेस का रवैया हमेशा से यही रहा है- रेखा शर्मा

11:44:38 AM

SIR एक साधारण चीज नहीं है ये लोकतंत्र की हत्या हो रही है- कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी

कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा- 

 

11:33:45 AM

SIR को फाड़कर कूड़ेदान में फेंका

11:33:15 AM

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित कर दी गई

10:51:41 AM

विपक्षी सांसद SIR के खिलाफ कर रहे प्रदर्शन

10:49:20 AM

विपक्षी सांसद गांधी प्रतिमा के सामने कर रहे विरोध प्रदर्शन

10:25:18 AM

पूरा देश इस बात को जानता है- दिलीप जायसवाल

10:18:26 AM

भाजपा तो कहेगी ही कि बहिष्कार करो- RJD नेता तेजस्वी यादव

10:16:57 AM

मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है- अशोक गहलोत

09:48:08 AM

आज आतंकवाद-रोधी विधेयक किया जाएगा पेश

मानसून सत्र के दौरान संसद में सांसद अरविंद सावंत और अरुण गोविल कुछ अहम रिपोर्टें पेश करेंगे. इसमें तीन अहम टॉपिक होंगे. पहला भारत–GCC सहयोग, जो 17वीं लोकसभा की छब्बीसवीं रिपोर्ट पर आधारित है. इसमें बताया गया है कि भारत ने गल्फ कोऑपरेशन काउंसिल के साथ अपने रिश्तों को मजबूत करने के लिए समिति की सिफारिशों पर क्या कदम उठाए हैं.

भारत की G20 में भागीदारी की बात करें तो यह सत्ताइसवीं रिपोर्ट से जुड़ी है, जिसमें बताया गया है कि भारत ने G20 देशों के साथ सहयोग बढ़ाने और भागीदारी मजबूत करने के लिए किन-किन सिफारिशों पर अमल किया है. इसके अलावा ग्लोबल टेरिरिज्म का मुकाबला है आज के मुद्दों में शामिल है जो अट्ठाईसवीं रिपोर्ट से जुड़ी है. इसमें बताया गया है कि भारत ने क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद से लड़ने के लिए क्या रणनीति अपनाई है और समिति की सलाह पर क्या कार्रवाई की है.

09:44:15 AM

बीजेपी ने विपक्ष पर चर्चा से भागने का आरोप लगाया

बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी सांसदों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा, "वो बाहर आकर कहते हैं कि उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा है, लेकिन सदन में होने वाली चर्चा में हिस्सा नहीं लेते. इसका क्या मतलब है? हम चर्चा के लिए तैयार हैं. वे इससे भाग रहे हैं."

09:41:36 AM

लोकसभा कुछ ही मिनटों में स्थगित

नारेबीज के दौरान कार्यवाही को कुछ ही मिनटों में स्थगित कर दिया गया. इस दौरान बिहार में एसआईआर अभ्यास, पहलगाम में आतंकवादी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विपक्ष के विरोध प्रदर्शन जारी रहे.

09:40:42 AM

संसद चौथे दिन भी रही ठप

लोकसभा और राज्यसभा दोनों में गुरुवार को कोई भी कार्यवाही नहीं हो सकी, क्योंकि विपक्षी सांसदों ने अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखा. इस दौरान विपक्षियों ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को वापस लेने के लिए नारे लगाए.