menu-icon
India Daily

मैगी चाय से लेकर चॉकलेट गोलगप्पे तक, साल 2025 के वो 7 फूड कॉम्बिनेशन जिसे देखकर मन हो जाएगा खराब!

साल 2025 में सोशल मीडिया पर कई अजीब फूड एक्सपेरिमेंट्स वायरल हुए. मैंगो नूडल्स से लेकर मैगी चाय, अनियन लट्टे और चॉकलेट गोलगप्पों तक, इन अनोखे कॉम्बिनेशन्स ने लोगों को हैरान भी किया और परेशान भी.

princy
Edited By: Princy Sharma
Year Ender 2025 India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: जैसे ही साल 2025 खत्म होने वाला है सोशल मीडिया अजीब यादों से भरा हुआ है लेकिन किसी भी चीज ने लोगों को उन अजीब फूड एक्सपेरिमेंट्स से ज्यादा कन्फ्यूज नहीं किया जो ऑनलाइन वायरल हुए. खाना एक ऐसी चीज है जिसे ज्यादातर लोग पसंद करते हैं, लेकिन रील्स, व्यूज और लाइक्स की दौड़ में, कई क्रिएटर्स ने सारी हदें पार कर दीं. 

स्वाद बढ़ाने के बजाय, इन डिशेज ने देखने वालों को हैरान, गुस्सा और कभी-कभी तो चिढ़ गए. स्ट्रीट वेंडर्स से लेकर फूड ब्लॉगर्स तक, हर कोई अगली वायरल डिश बनाने के लिए बेताब दिख रहा था, भले ही इसका मतलब पूरी तरह से अच्छे खाने को बर्बाद करना हो. यहां 2025 के कुछ सबसे अजीब फूड कॉम्बिनेशंस पर एक नजर है, जिन्होंने लोगों को इंसानियत की खाने की पसंद पर सवाल उठाने पर मजबूर कर दिया.

मैंगो नूडल्स

सबसे ज्यादा चर्चा में रहने वाले एक्सपेरिमेंट्स में से एक था मैंगो नूडल्स. सोचिए गर्म नूडल्स ग्रेवी में पकाए गए हों, जिसमें आम का जूस मिला हो और ऊपर से ताजे आम के टुकड़े डाले गए हों. एक स्ट्रीट वेंडर ने यह डिश पेश की और नूडल्स पसंद करने वाले लोग डर गए. 

मैगी चाय

इसके बाद आया शॉकिंग मैगी चाय. मैगी नूडल्स और चाय दोनों ही भारत में कम्फर्ट फूड हैं, लेकिन किसी ने इन्हें मिलाने का फ़ैसला किया. एक वायरल वीडियो में पकी हुई मैगी को सीधे उबलती हुई चाय के कप में डालते हुए दिखाया गया. रिएक्शन तुरंत गुस्सा था, मैगी फैन्स ने इसे खाने के खिलाफ अपराध कहा.

चॉकलेट चिकन टिक्का

एक और डिश जिसने नॉन-वेजिटेरियन खाना पसंद करने वालों को परेशान किया, वह थी चॉकलेट चिकन टिक्का. मसालेदार ग्रिल्ड चिकन टिक्का के ऊपर पिघली हुई डार्क चॉकलेट डाली गई थी. इंटरनेट के पास सिर्फ एक सवाल था: 'कोई ऐसा क्यों करेगा?'

चॉकलेट पकौड़े

चॉकलेट पकौड़े ने भी सुर्खियां बटोरीं. हैदराबाद में एक वेंडर ने चॉकलेट बार्स को बेसन के घोल में डुबोया, उन्हें डीप-फ्राई किया और हरी चटनी के साथ परोसा. जो आम तौर पर बारिश के मौसम का पसंदीदा नाश्ता होता है, वह अचानक एक बुरा सपना बन गया.

टॉयलेट बाउल आइसक्रीम

शायद सबसे ज्यादा परेशान करने वाला प्रेजेंटेशन था टॉयलेट बाउल आइसक्रीम. हालांकि आइसक्रीम खुद नॉर्मल थी, लेकिन इसे एक ऐसे बाउल में परोसा गया था जो बिल्कुल टॉयलेट जैसा दिखता था. कई लोगों ने कहा कि सिर्फ देखने भर से ही उनकी भूख खत्म हो गई.

आइसक्रीम विद सोया सॉस 

फिर आई आइसक्रीम विद सोया सॉस जिसे कई फ़ूड ब्लॉगर्स ने ट्राई किया. मीठी वनीला आइसक्रीम और नमकीन सोया सॉस का मिक्सचर सभी को कन्फ्यूज कर गया और ज्यादातर रिव्यूअर्स ने इसे एक बेस्वाद मजाक बताया. 

चॉकलेट गोलगप्पे

चॉकलेट गोलगप्पे ने स्ट्रीट फूड पसंद करने वालों को निराश किया. मसालेदार पानी की जगह, गोलगप्पों में चॉकलेट सिरप और कैंडी भरी हुई थीं. इंदौर के एक बाजार में बिकने वाली इस डिश ने कई लोगों का दिल तोड़ दिया.