World Saree Day 2025: रेखा से करीना तक जो साड़ियों में ढहाती है कहर
Babli Rautela
2025/12/21 13:58:12 IST
वर्ल्ड साड़ी डे 2025
हर साल 21 दिसंबर को मनाया जाने वाला वर्ल्ड साड़ी डे भारतीय संस्कृति की इस खूबसूरत धरोहर को सेलिब्रेट करता है. साड़ी सिर्फ एक कपड़ा नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, सुंदरता और परंपरा का प्रतीक है.
Credit: Social Mediaकंगना रनौत
कंगना रनौत साड़ी को रॉयल और बोल्ड लुक देने में माहिर हैं. उनकी गहरी नीली साड़ी गोल्डन वर्क से सजी हुई शाही अंदाज बयां करती है. स्लीक हेयरस्टाइल और बड़े ईयररिंग्स के साथ यह लुक हर मौके के लिए परफेक्ट है.
Credit: Social Mediaईशा कोप्पिकर
ईशा कोप्पिकर की ब्लैक साड़ी गोल्डन बॉर्डर और ज्योमेट्रिक पैटर्न से भरपूर ड्रामा क्रिएट करती है. एमराल्ड नेकपीस के साथ यह मॉडर्न ट्विस्ट ट्रेडिशनल ब्लैक को ग्लैमरस बनाता है.
Credit: Social Mediaसामंथा रुथ प्रभु
साउथ की स्टार सामंथा मिनिमल लुक्स की रानी हैं. उनकी शैंपेन गोल्ड ऑर्गेंजा साड़ी नाजुक लेस और हल्के ज्वेलरी से सॉफ्ट ग्लैमर उकेरती है, जो सादगी में भी प्रभावशाली लगती है.
Credit: Social Mediaकरीना कपूर खान
करीना की रेड साड़ी क्लासिक ब्राइडल वाइब्स देती है. हैवी एम्ब्रॉयडरी और लग्जरी फैब्रिक के साथ जड़ाऊ ज्वेलरी यह लुक इंडियन वेडिंग की भव्यता का बेहतरीन उदाहरण है.
Credit: Social Mediaरेखा
रेखा की गोल्डन कांजीवरम साड़ी टाइमलेस ब्यूटी की मिसाल है. रिच मैरून बॉर्डर, ट्रेडिशनल ज्वेलरी और फुल स्लीव ब्लाउज के साथ उनका लुक हमेशा क्लासिक और आकर्षक रहता है.
Credit: Social Media