menu-icon
India Daily

सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा, घरेलू नुस्खों और हाइड्रेशन से पाएं मुलायम, स्वस्थ और चमकदार स्किन!

सर्दियों में ठंडी और शुष्क हवा के कारण त्वचा अक्सर रूखी, खुरदरी और परेशान करने वाली हो जाती है. इसे नमी और पोषण देने के लिए प्राकृतिक घरेलू उपाय कारगर साबित होते हैं. ग्रीष्म ऋतु की तुलना में सर्दियों में त्वचा अधिक संवेदनशील हो जाती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
सर्दियों में रूखी त्वचा से छुटकारा, घरेलू नुस्खों और हाइड्रेशन से पाएं मुलायम, स्वस्थ और चमकदार स्किन!
Courtesy: GEMINI

र्दियों में त्वचा की देखभाल बहुत जरूरी है क्योंकि ठंडी हवा और कम नमी त्वचा को रूखा और खुरदरा बना देती है. इस मौसम में स्किन का नमी स्तर गिर जाता है और खुजली या ड्राईनेस की समस्या बढ़ जाती है. घरेलू उपाय और सरल नुस्खों से त्वचा को पोषण और नमी मिलती है. रोजाना हल्का मॉइस्चराइजर लगाना, गर्म पानी की बजाय हल्का गुनगुना पानी इस्तेमाल करना और प्राकृतिक फेस पैक त्वचा को स्वस्थ बनाए रखते हैं.

सर्दियों में ड्राई स्किन से बचने के लिए नियमित स्किन केयर रूटीन अपनाना आवश्यक है. त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए प्राकृतिक तेल, शहद और एलोवेरा जैसे तत्व बहुत प्रभावशाली हैं. साथ ही, दिन में पर्याप्त पानी पीना और आहार में विटामिन E और C युक्त चीजें शामिल करना भी मदद करता है. यह न सिर्फ त्वचा को मुलायम बनाता है बल्कि उसे चमकदार और स्वस्थ बनाए रखने में भी सहायक होता है.

प्राकृतिक तेल और मॉइस्चराइजर का उपयोग

नारियल तेल, बादाम का तेल और शिया बटर का इस्तेमाल त्वचा को गहराई से नमी देता है. सोने से पहले हल्का तेल लगाकर मसाज करें, इससे त्वचा मुलायम और चमकदार रहती है.

घरेलू फेस पैक

सर्दियों में शहद और दही, या ओट्स और दूध का फेस पैक त्वचा को पोषण और नमी देता है. यह पैक हफ्ते में 2-3 बार लगाने से ड्राईनेस कम होती है.

हाइड्रेटिंग भोजन और पानी

त्वचा को अंदर से नमी और पोषण देने के लिए दिन भर पर्याप्त पानी पीना बेहद जरूरी है. केवल पानी ही नहीं, बल्कि हरी सब्जियां, मौसमी फल, अंकुरित दालें और नट्स जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आहार त्वचा को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. ये खाद्य पदार्थ विटामिन A, C, E और मिनरल्स से भरपूर होते हैं, जो त्वचा की लचीलापन बनाए रखते हैं और उम्र बढ़ने के प्रभाव को कम करते हैं. सर्दियों में विशेष रूप से गर्म तरल पदार्थ जैसे सूप और हर्बल चाय भी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट रखते हैं.

सही दिनचर्या और गर्म पानी का प्रयोग

सर्दियों में त्वचा की रूखापन और ड्राईनेस से बचने के लिए सही दिनचर्या अपनाना आवश्यक है. बहुत गर्म पानी से नहाने से त्वचा की प्राकृतिक नमी कम हो जाती है, इसलिए हल्का गुनगुना पानी उपयोग करना बेहतर रहता है. साबुन की बजाय क्रीम या लोशन बेस्ड क्लीनर से चेहरे और शरीर को धोना चाहिए.

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.