घर पर कैसे बनाया जाता है लाइफ सेविंग ORS, यहां जानें सही तरीका?
Antima Pal
2025/10/27 16:24:05 IST
कैसा ओआरएस खरीदें?
हमेशा WHO/FSSAI प्रमाणित ओआरएस पाउडर ही लें. पैकेट पर 'WHO formula' या 'ORS as per WHO recommendation' लिखा होना चाहिए.
Credit: social mediaओआरएस कैसे बनाएं?
एक पूरा ओआरएस का पैकेट सिर्फ 1 लीटर साफ उबले और ठंडे किए हुए पानी में मिलाएं.
Credit: social mediaफ्रिज में 24 घंटे से ज़्यादा न रखें
अच्छे से घोलें जब तक सारा पाउडर घुल न जाए. फ्रिज में रख सकते हैं लेकिन 24 घंटे से ज़्यादा न रखें, बचा हुआ पुराना घोल फेंक दें.
Credit: social mediaकब-कब ओआरएस दें?
उल्टी या दस्त के हर एपिसोड के बाद, बुखार, हीट स्ट्रोक या बहुत पसीना आने पर.
Credit: social mediaकितना ओआरएस दें?
6 महीने से 2 साल तक: हर दस्त या उल्टी के बाद 50–100 ml
Credit: social mediaउम्र का रखें ध्यान
2–10 साल तक: हर बार 100–200 ml
Credit: social mediaहर उम्र के हिसाब से लें ORS
10 साल से ऊपर और वयस्क: जितनी प्यास लगे उतना.
Credit: social mediaक्या सावधानियां रखें?
पैकेट खुलने के बाद पूरा इस्तेमाल कर लें, 24 घंटे बाद बचा हुआ घोल फेंक दें.
Credit: social mediaसाफ पानी ही प्रयोग करें
घर में खुद से नमक-शक्कर घोल बनाना पड़े तो ध्यान रखें: 1 लीटर पानी + 6 चम्मच चीनी + आधा चम्मच नमक
Credit: social media