बार-बार होता है सर्दी-जुकाम? तो इन देसी इलाज से तुरंत मिलेगी राहत
Antima Pal
2025/10/25 19:20:33 IST
अमृत के समान होती है तुलसी
जुकाम में तुलसी अमृत के समान होती है.
Credit: social mediaसर्दी-जुकाम में आराम देगा शहद-अदरक
शहद और अदरक का पेस्ट बनाकर आप सुबह शाम खाएंगे तो इससे खांसी और सर्दी दोनों में आराम पड़ेगा.
Credit: social mediaदेसी नुस्खों को अपनाकर होगा फायदा
कोल्ड और कफ में इन देसी इलाज से काफी राहत मिलती है.
Credit: social mediaकई चीजों से हो सकता है कोल्ड एंड कफ
सर्दी-जुकाम कमजोर इम्यूनिटी या वायरल इन्फेक्शन के कारण हो सकता है.
Credit: social mediaगले में होती है तकलीफ
बार-बार होने वाली खांसी और जुकाम से न सिर्फ गले में तकलीफ होती है.
Credit: social mediaआजमाकर देखें घरेलू नुस्खें
बाहर की दवाई ना खाकर आप घरेलू चीजों को ट्राई करें.
Credit: social mediaभाप लेकर जुकाम में मिलेगा आराम
सर्दी जुकाम होने पर भाप जरूर लें इससे जुकाम में आराम मिलेगा.
Credit: social mediaहल्दी वाला दूध है बेस्ट ऑप्शन
सर्दी जुकाम होने पर सादा दूध देने की बजाय हल्दी वाला दूध लें.
Credit: social mediaजुकाम ठीक करने में करेगा मदद
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो जुकाम को ठीक करने में मदद करते हैं.
Credit: social media