बार-बार होता है सर्दी-जुकाम? तो इन देसी इलाज से तुरंत मिलेगी राहत


Antima Pal
25 Oct 2025

अमृत के समान होती है तुलसी

    जुकाम में तुलसी अमृत के समान होती है.

सर्दी-जुकाम में आराम देगा शहद-अदरक

    शहद और अदरक का पेस्ट बनाकर आप सुबह शाम खाएंगे तो इससे खांसी और सर्दी दोनों में आराम पड़ेगा.

देसी नुस्खों को अपनाकर होगा फायदा

    कोल्ड और कफ में इन देसी इलाज से काफी राहत मिलती है.

कई चीजों से हो सकता है कोल्ड एंड कफ

    सर्दी-जुकाम कमजोर इम्यूनिटी या वायरल इन्फेक्शन के कारण हो सकता है.

गले में होती है तकलीफ

    बार-बार होने वाली खांसी और जुकाम से न सिर्फ गले में तकलीफ होती है.

आजमाकर देखें घरेलू नुस्खें

    बाहर की दवाई ना खाकर आप घरेलू चीजों को ट्राई करें.

भाप लेकर जुकाम में मिलेगा आराम

    सर्दी जुकाम होने पर भाप जरूर लें इससे जुकाम में आराम मिलेगा.

हल्दी वाला दूध है बेस्ट ऑप्शन

    सर्दी जुकाम होने पर सादा दूध देने की बजाय हल्दी वाला दूध लें.

जुकाम ठीक करने में करेगा मदद

    हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं जो जुकाम को ठीक करने में मदद करते हैं.

More Stories