menu-icon
India Daily

Healthy Tips: जानें क्यों महिलाओं में ज्यादा होती है Back pain की शिकायत, ऐसे पाएं इससे छुटकारा

Healthy Tips: वैसे तो यह उम्र के कारण होता है लेकिन कभी-कभी यह शरीर में होने वाली बीमारी या फिर जेंडर के कारण भी हो सकता है. वैसे तो महिलाओं को 40 के बाद कमर दर्द की समस्या शुरु हो जाती है.

auth-image
Edited By: Priya Singh
back pain

हाइलाइट्स

  • पुरुषों की तुलना में महिलाओं को बैक की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है. जिसके पीछे के कारण ये हैं.
  • बैक पेन के और भी कई कारण है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है.

नई दिल्ली: वैसे तो कहा जाता है कि महिलाओं को 40 के बाद ही शरीर में दिक्कतें शुरु होती है लेकिन आजकल ऐसा नहीं है. अब अगर आप देखें तो अक्सर लड़कियों को कमर दर्द, पैर दर्द या कहे तो बॉडी पेन की दिक्कत होती है. वैसे तो यह उम्र के कारण होता है लेकिन कभी-कभी यह शरीर में होने वाली बीमारी या फिर जेंडर के कारण भी हो सकता है. वैसे तो महिलाओं को 40 के बाद कमर दर्द की समस्या शुरु हो जाती है. आज हम आपको बताएंगे कि ऐसा क्यों होता है और इसको कैसे सही किया जा सकता है-

back pain
back pain

पुरुषों की तुलना में महिलाओं को बैक पेन की समस्या का सामना अधिक करना पड़ता है. जिसके पीछे के कारण ये हैं-

  1. प्री मेंसुरल सिंड्रोम
  2. प्रीमेंस्ट्रुअल डिस्फोरिक डिसॉर्डर  (PMDD)
  3. डिसमेनोरिया या मेंस्ट्रुअल क्रैम्प्स
  4. लेट प्रेग्नेंसी 
  5. एंडोमेट्रियोसिस
  6. ऑस्टियोपोरोसिस
  7. मोटापा 
  8. खराब लाइफस्टाइल 
  9.  मेनोपॉज

बैक पेन के और भी कई कारण है जो किसी भी उम्र के लोगों में हो सकता है-

  1. मसल्स स्ट्रेन
  2. हर्निएटेड डिस्क
  3. साइटिका
back pain
 

अगर आप बैक पेन को काफी ज्यादा महसूस कर रहे हैं तो आप इन उपायों को अपनाकर इससे निजात पा सकते हैं.

  • रोजाना एक्सरसाइज-

अगर आपके बैक पेन रहता है तो आप इसे एक्सरसाइज से कम कर सकती हैं. इसके लिए आप हफ्ते में 3-4 बार एक्सरसाइज करें आपको कभी भी इसकी शिकायत नहीं मिलेगी और आप फिट भी रहेंगे.

  • गर्म पानी से नहाएं-

अगर आप नहाते समय गर्म पानी का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसमें काफी राहत मिलेगा क्योंकि इससे भी आपकी कमर दर्द की समस्या खत्म होगी.

  • वजन कम करें-

अगर आपका वजन ज्यादा है तब भी कमर दर्द की समस्या देखने को मिलती है इसलिए ऐसे में आपको वजन कम करने की जरुरत है.

  • पॉइश्चर का रखें ख्याल-

आप जब उठते और बैठते हैं तो आपको अपने पॉइश्चर का भी ख्याल रखने की जरूरत हैं. खासतौर पर आप वर्किंग हैं और आपको घंटों कुर्सी पर बैठना हैं तो इस बात का खास ख्याल रखें.