menu-icon
India Daily
share--v1

पुरुषों के लिए भी जरूरी है मैनीक्योर और पेडीक्योर, जानें क्या है इसको कराने के फायदे

Manicure And Pedicure Benefits For Men: पुरुषों को भी अपने हाथ और पैरों की केयर करने की आवश्यकता होती है. इस कारण अगर वे मैनीक्योर और पेडीक्योर कराते हैं तो यह उनके लिए काफी अच्छा रहता है.

auth-image
Mohit Tiwari
पुरुषों के लिए भी जरूरी है मैनीक्योर और पेडीक्योर, जानें क्या है इसको कराने के फायदे

नई दिल्ली. प्रदूषण और तेज धूप आदि के प्रभाव से हमारी स्किन डैमेज होने लगती है. महिलाएं अपनी स्किन और बालों का तो काफी ध्यान रखती हैं और उनके लिए समय-समय पर मैनीक्योर और पेडीक्योर कराती रहती हैं, जिससे उनकी हाथों और पैरों की स्किन एक्सफोलिएट रहती है. वहीं, पुरुष अपनी स्किन की देखभाल के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं, जिस कारण उनके हाथों और पैरों की स्किन बेजान होने लगती है. इससे बचने के लिए पुरुषों को भी मैनीक्योर और पेडीक्योर कराना चाहिए. इसको कराने से पुरुषों को कई सारे लाभ मिलते हैं.

हाथ-पैरों की गंदगी हो जाती है दूर 

मैनीक्योर और पेडीक्योर से हाथ-पैरों की अंगुलियां और अंगूठे की गंदगी को दूर किया जा सकता है. इससे स्किन की डेड सेल्स को भी हटाया जा सकता है. इससे बैक्टीरिया से होने वाले इंफेक्शन के खतरे को भी कम किया जा सकता है. इसे करने के लिए आपको अपने हाथ और पैरों को हल्के गर्म पानी में 10 से 15 मिनट तक रखना होता है और आप इस पानी में लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं.

नाखूनों की होती है देखभाल

नाखूनों को टूटने के कारण उनमें इंफेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने से नाखूर ट्रिम रहते हैं और उनके टूटने की संभावना भी कम हो जाती है.

पैरों की दुर्गंध हो जाती है दूर

पुरुष अधिकतर जूते पहनकर रहते हैं, ऐसे में अधिकतर लोगों के पैरों से दुर्गंध आने लगती है. मैनीक्योर और पेडीक्योर कराने से पुरुषों के पैरों से आने वाली दुर्गंध को कम किया जा सकता है.

स्ट्रेस भी होता है दूर

पेडीक्योर कराते समय पैरों के तलवों पर एक्यूप्रेशर किया जाता है. इससे आपको तनाव और स्ट्रेस से आराम मिलता है. पेडीक्योर कराने से आप खुद को फ्रेश महसूस करते हैं.

टैनिंग होती है दूर

मैनीक्योर और पेडीक्योर से आपके हाथ-पैरों के डेड सेल्स दूर हो जाते हैं. इसके साथ ही नई स्किन भी आ जाती है और त्वचा से टैनिंग और कालापन दूर होता है. 

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.