menu-icon
India Daily

Skin Cancer Study: आखिर क्यों अमीर लोगों में स्किन कैंसर का खतरा होता हैं अधिक, स्टडी में हुआ खुलासा

Skin Cancer Study: खासतौर पर अटलांटिक रीजन में रहने वाले लोग और कनाडा के लोगों को ज्यादा देखने को मिल रही है. अब सवाल उठता है कि यह कैसे और उधर के लोगों में अधिक क्यों मिल रहा है तो चलिए जान लेते हैं-

auth-image
Edited By: Priya Singh
Skin Cancer Study: आखिर क्यों अमीर लोगों में स्किन कैंसर का खतरा होता हैं अधिक, स्टडी में हुआ खुलासा

नई दिल्ली: चेहरा हमारे शरीर का सबसे मुख्य अंग है ऐसे में लोग इसके लिए काफी मेहनत करते है क्योंकि कहते हैं कि अगर हमारा चेहरा अच्छा दिखेगा तो हम अच्छे दिखेंगे. इसी कारण लोग महंगे-महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते है जो केमिकल युक्त होता है. आजकल स्किन कैंसर का खतरा काफी तेजी से बढ़ रहा है. खासतौर पर अटलांटिक रीजन में रहने वाले लोग और कनाडा के लोगों को ज्यादा देखने को मिल रही है. अब सवाल उठता है कि यह कैसे और उधर के लोगों में अधिक क्यों मिल रहा है तो चलिए जान लेते हैं-

स्किन कैंसर की समस्या कैसे होती है

अटलांटिक रीजन में रहने वाले लोग और कनाडा के लोगों में स्किन कैंसर की समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रही है जिसके पीछे स्टडी की गई कि ऐसा क्यों हो रहा है. तो स्टडी की मानें तो ऐसा कहा जा रहा हैं कि जो लोग ज्यादा कमाई करने वाले लोग है उनमें यह समस्या सबसे अधिक देखने को मिल रहा है. ऐसा क्यों क्योंकि जो लोग ज्यादा पैसे कमाते हैं उन्हें बाहर धूप में ज्यादा ट्रैवल करना पड़ता है और धूप के कारण उनमें यह समस्या पैदा होती है.

स्टडी में कारण पता चला

सूरज और पराबैंगनी किरणों के संपर्क में आने से स्किन कैंसर की समस्या पैदा होती है और कनाडा और अटलांटिक की तरफ यह समस्याएं होती है. यह स्टडी जबसे सामने आई है तब से लोग सन के सामने आने से बच रहे हैं साथ ही वह बाहर निकलने से पहले काफी कोताही बरत रहे है. स्टडी के समय यह भी पता चला कि महिलाओं से ज्यादा पुरुषों में यह समस्या देखने को मिल रही है. इसके साथ ही गोरी स्किन वाले भी स्किन कैंसर की चपेट में ज्यादा आते है.