menu-icon
India Daily

दिल्ली के इन 5 मार्केट में करें क्रिसमस की धमाकेदार शॉपिंग, मिलेगी यूरोप जैसी वाइब!

जैसे-जैसे क्रिसमस नजदीक आता है, हर कोई उत्सव के मूड में है. अगर आप दिल्ली या NCR में रहते हैं, तो इस सीजन के शानदार क्रिसमस मार्केट्स का हिस्सा बनें, जो यूरोपीय फेस्टिवल्स का अनुभव देते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Christmas Shopping India Daily
Courtesy: Pinterest

नई दिल्ली: जैसे-जैसे क्रिसमस का मौसम पास आ रहा है, हर कोई छुट्टियों और सेलिब्रेशन के मूड में है. अगर आप दिल्ली या NCR में रहते हैं और परिवार या दोस्तों के साथ शानदार तरीके से क्रिसमस मनाना चाहते हैं, तो कहीं और देखने की जरूरत नहीं है! 

दिल्ली में कुछ शानदार क्रिसमस मार्केट लगते हैं जो आपको यहीं भारत में यूरोपियन फेस्टिव एक्सपीरियंस देते हैं. इनमें से कुछ मार्केट तो विदेशी दूतावासों द्वारा भी ऑर्गनाइज किए जाते हैं, जो शॉपिंग, खाने और मजे का पूरा मिक्स देते हैं. यहां दिल्ली के टॉप क्रिसमस मार्केट हैं जिन्हें आपको इस फेस्टिव सीजन में मिस नहीं करना चाहिए.

जर्मन क्रिसमस मार्केट, चाणक्यपुरी

बिना भारत छोड़े यूरोपियन-स्टाइल क्रिसमस मार्केट का अनुभव करना चाहते हैं तो चाणक्यपुरी में जर्मन क्रिसमस मार्केट जाएं. यह मार्केट हाथ से बनी सजावट का सामान, स्वादिष्ट चॉकलेट, बुटीक कपड़े और प्रेट्जेल (एक तरह की जर्मन ब्रेड) की मुंह में पानी लाने वाली खुशबू देता है. यहां सांता क्लॉज भी आते हैं, बच्चे वर्कशॉप का मजा ले सकते है और लाइव म्यूजिक भी होता है. यह मार्केट 13 और 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा.

द विंटर सोइरी, पंजाबी बाग क्लब

अगर आप फैशन, शानदार खाना और बच्चों के लिए ढेर सारी एक्टिविटीज का मिक्सचर ढूंढ रहे हैं, तो पंजाबी बाग क्लब में द विंटर सोइरी एकदम सही है. आपको यहां नए बुटीक कलेक्शन, गॉरमेट खाना और बच्चों के लिए एक डेडिकेटेड गेम जोन मिलेगा. यह इवेंट दोस्तों और परिवार के साथ मजे करने के लिए एक बेहतरीन जगह है. यह 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुला रहेगा. 

तमना विंटर कार्निवल, चाणक्यपुरी

यह कार्निवल ब्रिटिश हाई कमीशन के रेजिडेंस पर होता है. यह चैरिटी और सेलिब्रेशन के अपने अनोखे मिक्स के लिए जाना जाता है. आपको यहां अलग-अलग तरह के दिव्यांग छात्रों, कलाकारों और NGO द्वारा लगाए गए स्टॉल मिलेंगे. एक नेक काम को सपोर्ट करते हुए कल्चरल प्रोग्राम, क्रिसमस परेड और कैरल सिंगिंग का आनंद लें. यह मार्केट 13 और 14 दिसंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहेगा. 

सोरबेट सोइरी मार्केट, सुंदर नर्सरी 

जो लोग कला और क्रिएटिविटी पसंद करते हैं, उनके लिए सोरबेट सोइरी मार्केट जरूर घूमने लायक जगह है. यहां 80 से ज्यादा
स्टॉल हैं जहां हाथ से बनी सजावट का सामान, स्वादिष्ट खाना और अनोखी लाइफस्टाइल की चीजें मिलती हैं. बच्चों के लिए एक खास किड्स वंडरलैंड जोन भी है. यह मार्केट 19 और 20 दिसंबर को सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक खुला रहेगा. आप यहाँं टैक्सी या अपनी प्राइवेट कार से पहुंच सकते हैं.

क्रिसमस अर्थ मेला, इटैलियन एम्बेसी, चाणक्यपुरी

इटैलियन एम्बेसी लॉन में क्रिसमस अर्थ मेला उन खरीदारों के लिए एकदम सही है जो पर्यावरण का ध्यान रखते हैं. महिलाओं द्वारा चलाए जा रहे 100 से ज्यादा स्टॉलों पर आपको हाथ से बनी सजावट का सामान, केमिकल-फ्री स्किनकेयर प्रोडक्ट्स और स्वादिष्ट गॉरमेट खाना मिलेगा. यह मार्केट 13 और 14 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहेगा. आप यहाँ टैक्सी या मेट्रो से पहुंच सकते हैं.

Topics