menu-icon
India Daily

सर्दियों की छुट्टी में घूमने जाना है विदेश? ये 10 देश ठंड में भी देंगे सबसे गर्म यादें

ठंड के मौसम में घूमने का मजा अलग ही होता है. दुनिया में कई देश ऐसे हैं जहां सर्दी अपने चरम पर होने के बावजूद पर्यटन पूरी रफ्तार पर रहता है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
सर्दियों की छुट्टी में घूमने जाना है विदेश? ये 10 देश ठंड में भी देंगे सबसे गर्म यादें
Courtesy: Pinterest

सर्दी की शुरुआत होते ही ट्रैवल प्रेमियों का मन गर्म कपड़ों में लिपटकर नई जगहों की खोज के लिए मचलने लगता है. ठंड में यात्रा सिर्फ मौसम का अनुभव नहीं, बल्कि एक पूरी भावना होती है, जहां हर सुबह धुंध, हर शाम रोशनी और हर रात कहानियां बन जाती हैं.

2026 में विंटर टूरिज्म पहले से ज्यादा रोमांचक होने वाला है, क्योंकि कई देश खास सीजनल इवेंट्स और एडवेंचर एक्टिविटी के साथ पर्यटकों का स्वागत करने को तैयार हैं. अगर आप भी ठंड में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यह लिस्ट आपकी ट्रिप को यादगार बनाने में मदद करेगी.

फिनलैंड

फिनलैंड अपनी स्नो सफारी, ग्लास इग्लू और नॉर्दर्न लाइट्स के लिए सबसे ऊपर है. यहां की रातें आसमान में रंगीन रोशनी से सजती हैं, जो पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर देती हैं. रोवानीमी को सांता का आधिकारिक घर माना जाता है, जहां क्रिसमस का जादू पूरे साल महसूस होता है. बर्फ में हस्की डॉग स्लेज की सवारी करना यहां का सबसे पसंदीदा अनुभव है.

आइसलैंड

आइसलैंड सर्दियों में किसी फिल्मी सेट जैसा लगता है. ब्लू लैगून की गर्म झीलें ठंड में भी सुकून देती हैं. ज्वालामुखी, ग्लेशियर और झरनों का अनोखा मेल इसे रोमांचक बनाता है. यहां नॉर्दर्न लाइट्स देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं. ठंडी हवा और गर्म स्पा का अनुभव इसे विंटर ट्रैवल का परफेक्ट डेस्टिनेशन बनाता है.

कनाडा

कनाडा में विंटर स्पोर्ट्स की धूम रहती है. बैनफ और व्हिस्लर स्की रिज़ॉर्ट्स विश्व प्रसिद्ध हैं. स्नोबोर्डिंग, आइस स्केटिंग और स्नोशू वॉकिंग यहां आम गतिविधियां हैं. सर्दियों में यहां के नेशनल पार्क्स सफेद चादर ओढ़ लेते हैं. मेपल सिरप और हॉट चॉकलेट की मिठास इस ठंड को और खास बनाती है.

जापान

जापान की सर्दी बर्फ और संस्कृति का खूबसूरत मेल पेश करती है. होक्काइडो की बर्फीली वादियां और साप्पोरो विंटर फेस्टिवल यहां की पहचान हैं. स्नो मॉन्स्टर्स, गर्म रेमन और ऑनसेन (हॉट स्प्रिंग) सर्दियों में शरीर और मन दोनों को राहत देते हैं. यहां की ट्रेन यात्रा भी ठंड में बेहद आरामदायक मानी जाती है.

स्विट्ज़रलैंड

स्विट्जरलैंड विंटर ट्रैवल का क्लासिक नाम है. आल्प्स की चोटियां स्की और केबल कार अनुभव के लिए जानी जाती हैं. जर्मेट और इंटरलाकेन सर्दियों में सबसे ज्यादा बुक होते हैं. चॉकलेट, चीज़ फोंड्यू और बर्फ में सुबह की सैर, यहां आने वालों की सबसे पसंदीदा दिनचर्या बन जाती है.

नॉर्वे

नॉर्वे में विंटर एडवेंचर और फियोर्ड व्यू का अनुभव मिलता है. ट्रोम्सो नॉर्दर्न लाइट्स देखने का हॉटस्पॉट है. सर्दियों में क्रूज़ राइड और स्नो हाइकिंग का मजा अलग ही होता है. यहां की शांत बर्फीली सुबहें और रातों का आसमानी शो इसे प्रकृति प्रेमियों का पसंदीदा बनाते हैं.

ऑस्ट्रिया

ऑस्ट्रिया अपनी विंटर म्यूजिक, स्की टाउन और हॉलिडे मार्केट्स के लिए मशहूर है. वियना की सर्द शामें और साल्ज़बर्ग की बर्फीली गलियां किसी परीकथा जैसी लगती हैं. यहां स्कीइंग के साथ-साथ शास्त्रीय संगीत का अनुभव भी ट्रिप को खास बनाता है.

स्वीडन

स्वीडन में आइस होटल का अनोखा अनुभव मिलता है. किरुना में बना आइस होटल हर साल नई डिजाइन में तैयार होता है. सर्दियों में यहां की झीलें जम जाती हैं और स्नो एक्टिविटी पूरे शबाब पर होती हैं. स्कैंडिनेवियन सर्दी का असली अनुभव यहीं महसूस होता है.

न्यूजीलैंड

न्यूज़ीलैंड भले ही विंटर में ठंडा हो, लेकिन एडवेंचर के लिए शानदार है. साउथ आइलैंड में बर्फीले ट्रैक और स्की स्पॉट्स यात्रियों को आकर्षित करते हैं. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और रोमांचक एक्टिविटी इसे सर्दियों में भी खास बनाती है.

अमेरिका

अमेरिका में अलास्का की सर्दी सबसे ज्यादा आकर्षित करती है. यहां स्नो फेस्टिवल, ऑरोरा व्यू और डॉग स्लेजिंग का अनुभव मिलता है. न्यूयॉर्क और शिकागो भी क्रिसमस सीजन में विंटर ट्रैवल के लिए टॉप पर रहते हैं.