दुनिया के 10 देश जहां के पुरुष हैं सबसे हॉट और हैंडसम!


Ashutosh Rai
08 Jan 2026

10: लेबनान

    मिडिल-ईस्टर्न एलिगेंस के साथ लेबनानी पुरुष दसवें नंबर पर आते हैं. वह अपनी गजब की ग्रूमिंग और इंटेंस लुक्स के लिए जाना जाता है.

9: ऑस्ट्रेलिया

    यहां के पुरूष रफ एंड टफ धूप में झुलसे हुए होते हैं. नौवें नंबर पर इनको स्थान मिला है. रग्ड लुक और बिंदास स्वभाव ऑस्ट्रेलियाई पुरुषों की पहचान है.

8: यूनाइटेड किंगडम

    आठवें स्थान पर जेंटलमैन लुक वाले पुरूषों को जगह मिली है. ब्रिटिश एक्सेंट और सोफिस्टिकेटेड स्टाइल के कारण यूके के पुरुषों की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है.

7: स्पेन

    सातवें स्थान पर जोशीला व्यक्तित्व वाले इन पुरूषों को जगह मिली है. स्पेनिश पुरुषों का रग्ड लुक और उनका रोमांटिक अंदाज़ उन्हें काफी आकर्षक बनाता है.

6: स्वीडन

    छठवें पर नॉर्डिक गॉड्स को स्थान मिला है. औसत से ज्यादा लंबाई, नीली आँखें और सुनहरे बालों के कारण इन्हें "ग्रीक गॉड्स" का इंसानी रूप कहा जाता है.

5: तुर्की

    पांचवे पर ईस्ट और वेस्ट का संगम देखने को मिलता है. तुर्की के पुरुषों की गहरी आँखें और शानदार जॉ-लाइन दुनिया भर की महिलाओं को दीवाना बनाती हैं. यहां के तुर्की ड्रामा स्टार भी काफी पॉपलर हैं.

4: ब्राजील

    चौथे स्थान पर एथलेटिक बॉडी वाले इन स्ट्स को जगह मिली है. फुटबॉल और बीच लाइफस्टाइल की वजह से यहां के पुरुष अपनी फिट और मस्कुलर बॉडी के लिए मशहूर हैं.

3: भारत

    तीसरे स्थान पर अपना देसी चार्म दिखेगा. घनी दाढ़ी, गहरी आँखें और दमदार व्यक्तित्व के कारण भारतीय पुरुष टॉप 10 की लिस्ट में मजबूती से शामिल हैं.

2: इटली

    दूसरे स्थान क्लासी और स्टाइलिश का कॉम्बो देखने को मिलता है. इटालियन पुरुषों का फैशन सेंस और उनके तीखे नैन-नक्श उन्हें "शाश्वत सुंदर" बनाते हैं.

1: दक्षिण कोरिया

    पहले स्थान पर और कोई नहीं, सबके चहिते और सबसे पॉपलर K-Pop का जादू दिखता है. फ्लॉलेस स्किन और शार्प ग्रूमिंग के कारण कोरियन पुरुष ग्लोबल चार्ट में नंबर 1 पर हैं.

More Stories