menu-icon
India Daily

Summer Hair Care Tips: गर्मियों में इन खास तरीकों से रखें बालों का ख्याल, हफ्तों में शाइन करने लगेंगे हेयर!

Summer Hair Care: तेज धूप, उमस और पसीने से बाल अक्सर रूखे और कमजोर हो जाते हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं गर्मियों में बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने के आसान टिप्स.

princy
Edited By: Princy Sharma
Summer Hair Care Tips
Courtesy: Pinterest

Summer Hair Care Tips: गर्मी के मौसम में ढेर सारी मस्ती करना तो बनता है, लेकिन इस दौरान बालों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. तेज धूप, उमस और पसीने से बाल अक्सर रूखे और कमजोर हो जाते हैं. लेकिन चिंता की बात नहीं, क्योंकि हम आपको बता रहे हैं गर्मियों में बालों को हेल्दी और सॉफ्ट बनाने के आसान टिप्स.

हेयर मास्क: गर्मी में बालों को फ्रिजी और रूखा होने से बचाने के लिए हफ्ते में 1-2 बार डीप कंडीशनिंग या हेयर मास्क जरूर लगाएं. घर पर दही और शहद का मास्क बनाकर बालों को मुलायम और हेल्दी बना सकते हैं. एलोवेरा जेल और नारियल तेल भी इस मौसम के लिए बेहतरीन हैं.

एलोवेरा आइस क्यूब

गर्मियों में स्कैल्प को जलन और सनबर्न से बचाने के लिए एलोवेरा आइस क्यूब बहुत फायदेमंद हैं. एलोवेरा जेल को ब्लेंड करके आइस ट्रे में जमा लें और हफ्ते में एक बार इसे स्कैल्प पर मसाज करें. इससे स्कैल्प को ठंडक मिलेगी और ऑयलीनेस भी कंट्रोल होगी.

धूप से बालों को बचाएं

गर्मी में बालों को धूप से बचाना बेहद जरूरी है, क्योंकि सूरज की यूवी किरणें बालों के रंग को फीका कर सकती हैं और बालों को रूखा बना सकती हैं. इसलिए, जब भी बाहर जाएं तो स्कार्फ, हैट या दुपट्टा पहनें.

सी सॉल्ट 

महीने में एक बार सी सॉल्ट से स्कैल्प डिटॉक्स करना जरूरी है. इससे डेड स्किन, पसीना और प्रोडक्ट की परत हटती है, जिससे ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और स्कैल्प साफ रहती है. इसे शैम्पू में मिला कर स्कैल्प पर हल्के हाथों से स्क्रब करें.

नियमित बाल धोने की आदत बनाएं

गर्मी में पसीने और धूल से बालों में गंदगी जल्दी जमा हो जाती है. ऐसे में बालों को समय-समय पर धोना बहुत जरूरी है. हल्के शैम्पू का इस्तेमाल करें, ताकि बालों के प्राकृतिक तेल को नुकसान न हो.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.