menu-icon
India Daily
share--v1

युवाओं में क्यों बढ़ रहा है नाटो डेटिंग का क्रेज, क्या हैं इसकी खूबियां? जानिए इसकी ABCD

Nato Dating: इन दिनों कैजुअल डेटिंग, स्पीड डेटिंग, ऑनलाइन डेटिंग, सिचुएशनशिप जैसी डेटिंग का चलन हैं. इन में से एक  'NATO डेटिंग' काफी चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं क्या होता है 'NATO डेटिंग'.

auth-image
India Daily Live
What Is Nato Dating
Courtesy: Freepik

What Is Nato Dating: प्यार होना बेहद खूबसूरत एहसास होता है. सभी के लिए प्यार के अलग-अलग मायने होते हैं. क्योंकि प्यार के कोई नियम नहीं होते हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो जीवन बिताने के लिए एक साथी की आवश्यकता महसूस करते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी लोग हैं टाइम पास करने के लिए  रिश्तों में आना पसंद  करते हैं.

नए जनरेशन में डेटिंग का मतलब बदल गया है. नई पीढ़ी में लोग एक-दूसरे को कई तरीके से डेट कर रहे हैं. जिनमें कैजुअल डेटिंग, स्पीड डेटिंग, ऑनलाइन डेटिंग, सिचुएशनशिप जैसे डेटिंग शामिल हैं. इन में से एक  'NATO डेटिंग' काफी चर्चा में बना हुआ है. आइए जानते हैं क्या होता है 'NATO डेटिंग'.

क्या होता है 'NATO डेटिंग'?

NATO डेटिंग में कपल एक-दूसरे से कोई उम्मीद नहीं रखते हैं. यह डेटिंग आपको नई चीजें खोजने और केवल वर्तमान में जीने को सिखाता है. 'NATO डेटिंग में किसी भी भविष्य की कमिटमेंट नहीं देते हैं. इसकी वजह से आप रिश्तों में अधिक स्वतंत्र और सुखद महसूस करते हैं.

पार्टनर ढूंढना होता है आसान 

कई बार ऐसा होता है लोग रिश्तों में आकर उन्हें पता नही होता कि वह रिश्ते से क्या चाहते हैं. लेकिन लोग 'NATO डेटिंग सिर्फ अनुभवों के लिए ही करते हैं. ऐसी डेटिंग करने से आपको भविष्य में अपना पार्टनर ढूंढना आसान हो सकता है. 

लॉन्ग टर्म गारंटी नहीं होती

लेकिन 'NATO डेटिंग' के कई तरह के साइड इफेक्ट्स हैं. इससे आपके ऊपर नकारात्मक प्रभाव भी पड़ते हैं. कभी-कभी ऐसे रिश्ते में आने के बाद दूर होना मुश्किल हो जाता है. वहीं, इस कारण रिश्ते को लेकर कंफ्यूजन बढ़ जाती है. इस रिश्ते में लॉन्ग टर्म की गारंटी नहीं होती है.

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!