menu-icon
India Daily

Benefits of Red Chilli: वजन घटाना हो या रखना हो दिल का ख्याल, आपके सेहत की कुंजी है लाल मिर्च, जानिए इसके अद्भुत फायदे

लाल मिर्च न केवल खाने का स्वाद बढ़ाती है बल्कि मेटाबॉलिज्म सुधारने, वजन घटाने, पाचन बेहतर करने, दिल की सेहत बनाए रखने और दर्द से राहत देने में भी मदद करती है. इसमें मौजूद कैप्साइसिन और विटामिन सी इसे एक प्राकृतिक औषधि बनाते हैं.

auth-image
Edited By: Km Jaya
Red chilli
Courtesy: Social Media

Benefits of Red Chilli: भारतीय व्यंजनों की पहचान मसालों से होती है और इनमें मिर्च का नाम सबसे पहले आता है. जहां हरी मिर्च खाने को ताजगी और तीखापन देती है, वहीं लाल मिर्च स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद है. आमतौर पर लोग लाल मिर्च को सिर्फ तीखापन और रंग देने वाला मसाला मानते हैं, लेकिन इसके गुण इसे एक औषधि की तरह खास बनाते हैं.

लाल मिर्च में कैप्साइसिन पाया जाता है, जो इसे तीखा बनाता है. यह तत्व शरीर के मेटाबॉलिज्म को तेज करने में मदद करता है. यही वजह है कि लाल मिर्च का नियमित और सीमित सेवन करने वाले लोगों में कैलोरी तेजी से बर्न होती है और वजन नियंत्रित रहता है. इससे मोटापे की समस्या पर भी काबू पाया जा सकता है.

लाल मिर्च अहम भूमिका

पाचन शक्ति बढ़ाने में भी लाल मिर्च अहम भूमिका निभाती है. यह लार और पाचक रसों के निर्माण को प्रोत्साहित करती है, जिससे खाना आसानी से पच जाता है. सीमित मात्रा में इसका सेवन करने से कब्ज और अपच जैसी दिक्कतें दूर होती हैं. हालांकि, अधिक मात्रा में मिर्च खाने से सीने में जलन हो सकती है, इसलिए संतुलित मात्रा जरूरी है.

दिल की सेहत के लिए उपयोगी 

दिल की सेहत के लिए भी लाल मिर्च उपयोगी है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स अच्छे कोलेस्ट्रॉल (HDL) को बढ़ाते हैं और खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करते हैं. कैप्साइसिन ब्लड क्लॉट्स बनने से रोकता है, जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा घटता है. लाल मिर्च इम्यूनिटी को भी मजबूत बनाती है. 

तनाव और थकान से राहत 

इसमें मौजूद विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स शरीर को संक्रमण से बचाते हैं और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बेहतर बनाते हैं. तनाव और थकान से राहत देने में भी यह सहायक है. दिलचस्प बात यह है कि लाल मिर्च दर्द निवारक का भी काम करती है. इसमें मौजूद कैप्साइसिन को प्राकृतिक पेनकिलर माना जाता है, जो मांसपेशियों और जोड़ों के दर्द को कम करने में मदद करता है. यही वजह है कि पारंपरिक चिकित्सा में भी मिर्च के पाउडर का इस्तेमाल दर्द कम करने के लिए किया जाता है.