स्वतंत्रता दिवस पर भेजें ये देशभक्ति की शायरियां, पढ़कर गर्व से सीना हो जाएगा चौड़ा!
Princy Sharma
14 Aug 2025
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का सम्मान, शहीदों का बलिदान और देश के प्रति प्यार ये सब हमारे दिल में उमड़ता है.
मैसेज
इन 9 आसान और दिल छू लेने वाली शायरियों को आप सोशल मीडिया स्टेटस, व्हाट्सऐप मैसेज या दोस्तों को भेजकर आजादी का जश्न और भी खास बना सकते हैं.
1
चलो फिर से वो नजारा याद करें, जब शहीदों ने अपने खून से आजादी की कहानी लिखी थी.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
2
'जहां जाति-भाषा से ऊपर, देशभक्ति की लहर बहती है, वही है हमारा प्यारा भारत.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
3
'कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा हिंदुस्तान की शान का है.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
4
'दिल हमारे एक हैं, जान हमारी एक है, भारत है हमारी पहचान.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
5
'ठंडा खून भी फौलाद बन गया था, तभी तो देश आजाद हुआ.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
6
'अपनी मां की बाहों को छोड़ आया, ताकि भारत मां की गोद को बचा सकूं.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
7
'हवा से नहीं, हमारे जवानों की सांसों से तिरंगा लहराता है.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
8
'हर जन्म भारत में हो, या फिर जिंदगी ही ना मिले.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे
9
'आओ मिलकर देशभक्ति का गीत गाएं और तिरंगे को गर्व से लहराएं.' हैप्पी इंडिपेंडेस डे