इस स्वतंत्रता दिवस पर सेलिब्रिटी के स्टाइल को लुक करें रीक्रिएट, देखें Photos
Princy Sharma
2025/08/12 16:44:00 IST
आउटफिट
अगर आप 15 अगस्त यानी स्वतंत्र दिवस पर आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो इन सेलेब्स से इंस्पीरेशन लें सकते हैं.
Credit: Pinterestआलिया भट्ट
आप चाहें तो आलिया भट्ट का यह लुक भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें वह सफेद साड़ी, बालों में लाल गुलाब और रेड लिपस्टिक में बेहद क्लासी लग रही है.
Credit: Pinterestचित्रांगदा सिंह
सफेद सूट सेट के साथ माथे पर काली बिंदी, ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स और रिंग में चित्रांगदा बेहद खूबसूरत लग रही है. ऐसे में आप एक्ट्रेस का यह आउटफिट भी रीक्रिएट कर सकती हैं.
Credit: Pinterestजान्हवी कपूर
जान्हवी कपूर ने इस फोटो में वाइट सूट के साथ ग्रीन दुपट्टा, पिंक जूती और तिरंगे थीम वाला ग्रीन-येलो पैटर्न पहनी है. इस लुक में वह सिंपल और बेहद क्यूट लग रही है.
Credit: Pinterestकियारा आडवाणी
कियारा आडवाणी की हरे रंग की साड़ी पर सफेद एंब्रॉइडरी, ऑफिस या फंक्शन में इंडिपेंडेंस डे के लिए परफेक्ट और एलीगेंट ऑप्शन है.
Credit: Pinterestजैकलीन
जैकलीन आप भी वाइट सूट पर ग्रीन और ब्लू थ्रेड एंब्रॉइडरी, गोल्डन ज्वेलरी और खुले बाल आप पहन सकती हैं.
Credit: Pinterest