इस स्वतंत्रता दिवस पर सेलिब्रिटी के स्टाइल को लुक करें रीक्रिएट, देखें Photos


Princy Sharma
12 Aug 2025

आउटफिट

    अगर आप 15 अगस्त यानी स्वतंत्र दिवस पर आउटफिट को लेकर परेशान हैं तो इन सेलेब्स से इंस्पीरेशन लें सकते हैं.

आलिया भट्ट

    आप चाहें तो आलिया भट्ट का यह लुक भी ट्राई कर सकती हैं. इसमें वह सफेद साड़ी, बालों में लाल गुलाब और रेड लिपस्टिक में बेहद क्लासी लग रही है.

चित्रांगदा सिंह

    सफेद सूट सेट के साथ माथे पर काली बिंदी, ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स और रिंग में चित्रांगदा बेहद खूबसूरत लग रही है. ऐसे में आप एक्ट्रेस का यह आउटफिट भी रीक्रिएट कर सकती हैं.

जान्हवी कपूर

    जान्हवी कपूर ने इस फोटो में वाइट सूट के साथ ग्रीन दुपट्टा, पिंक जूती और तिरंगे थीम वाला ग्रीन-येलो पैटर्न पहनी है. इस लुक में वह सिंपल और बेहद क्यूट लग रही है.

कियारा आडवाणी

    कियारा आडवाणी की हरे रंग की साड़ी पर सफेद एंब्रॉइडरी, ऑफिस या फंक्शन में इंडिपेंडेंस डे के लिए परफेक्ट और एलीगेंट ऑप्शन है.

जैकलीन

    जैकलीन आप भी वाइट सूट पर ग्रीन और ब्लू थ्रेड एंब्रॉइडरी, गोल्डन ज्वेलरी और खुले बाल आप पहन सकती हैं.

More Stories