
इस बार 78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन
Princy Sharma
2025/08/11 17:11:56 IST

स्वतंत्रता दिवस
भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और देशभक्ति के साथ मनाता है.
Credit: Pinterest
आजादी की शुरुआत
15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की लंबे समय की गुलामी से आजाद हुआ.
Credit: Pinterest
पहला जश्न
आजादी मिलने के दिन यानी 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था.
Credit: Pinterest
गिनती का कंफ्यूजन
बहुत लोग 2025 से 1947 घटाकर 78 निकालते हैं और सोचते हैं कि यह 78वां स्वतंत्रता दिवस है.
Credit: Pinterest
असल गिनती
1947 में पहला स्वतंत्रता दिवस हुआ था, उसके बाद हर साल गिनती बढ़ती गई.
Credit: Pinterest
2025
1947 से 2024 तक हम 78 स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं, इसलिए 2025 में 79वां स्वतंत्रता दिवस होगा.
Credit: Pinterest
महत्व का दिन
यह सिर्फ गिनती नहीं, बल्कि उन वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने आजादी के लिए बलिदान दिया.
Credit: Pinterest
शहीदों की याद
भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस जैसे अनगिनत वीरों ने देश के लिए अपनी जान दी. इस दिन देशभक्ति के साथ-साथ देश की तरक्की में अपना योगदान देने
Credit: Pinterest