इस बार 78वां या 79वां स्वतंत्रता दिवस? एक क्लिक में दूर करें कंफ्यूजन


Princy Sharma
11 Aug 2025

स्वतंत्रता दिवस

    भारत हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस बड़े गर्व और देशभक्ति के साथ मनाता है.

आजादी की शुरुआत

    15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों की लंबे समय की गुलामी से आजाद हुआ.

पहला जश्न

    आजादी मिलने के दिन यानी 15 अगस्त 1947 को पहला स्वतंत्रता दिवस मनाया गया था.

गिनती का कंफ्यूजन

    बहुत लोग 2025 से 1947 घटाकर 78 निकालते हैं और सोचते हैं कि यह 78वां स्वतंत्रता दिवस है.

असल गिनती

    1947 में पहला स्वतंत्रता दिवस हुआ था, उसके बाद हर साल गिनती बढ़ती गई.

2025

    1947 से 2024 तक हम 78 स्वतंत्रता दिवस मना चुके हैं, इसलिए 2025 में 79वां स्वतंत्रता दिवस होगा.

महत्व का दिन

    यह सिर्फ गिनती नहीं, बल्कि उन वीरों को याद करने का दिन है जिन्होंने आजादी के लिए बलिदान दिया.

शहीदों की याद

    भगत सिंह, महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस जैसे अनगिनत वीरों ने देश के लिए अपनी जान दी. इस दिन देशभक्ति के साथ-साथ देश की तरक्की में अपना योगदान देने

More Stories