menu-icon
India Daily

Pica Disorder: अगर करता है मिट्टी खाने का मन तो आप हो चुके हैं इस बीमारी के शिकार

Pica Disorder: जो भी पिका नाम की बीमारी से ग्रसित होता है उन्हें मिट्टी खाने का मन करता है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Pica Disorder: अगर करता है मिट्टी खाने का मन तो आप हो चुके हैं इस बीमारी के शिकार

Pica Disorder: बहुत से लोगों को मिट्टी या फिर इसी तरह की चीजों को खाने का मन करता है. अक्सर छोटे बच्चे या फिर गर्भवती महिलाएं मिट्टी खाती हैं. इस आदत से कई लोग परेशान होते हैं. शायद आपको भी सूखे पेंट के टुकड़े, बर्फ, साबुन, बटन, चिकनी मिट्टी, रेत, सिगरेट के अवशेष, राख, रंग, चॉक आदि चीजों को खाने का खूब मन करता हो. अगर ऐसा है तो शायद आप ‘पिका’ नाम की बीमारी के शिकार हो चुके हैं.

क्या है पिका डिसऑर्डर? (What is Pica Disorder)

पिका (Pica ) एक अजीबो-गरीब बीमारी है. जो भी इस बीमारी से ग्रसित होता है, वह अपने आपको मिट्टी खाने से नहीं रोक पाता है. ज्यादातर गर्भवती महिलाएं मिट्टी या फिर चॉक खाती हैं. उन्हीं में यह स्थिति देखी जाती है. उनके साथ-साथ छोटे बच्चे भी मिट्टी खाते हैं. इस बीमारी की चपेट में आने वाले लोगों को मिट्टी एक नशा की तरह लगती है, जिसे वह न चाहते हुए भी खाना पसंद करते हैं.

किसकी कमी से होती है पिका बीमारी? (What deficiency causes pica disease?)

मिट्टी खाने का संबंध कैल्शियम की कमी से जोड़ा जाता है. हालांकि, यही एकमात्र कारण नहीं है. आयरन की कमी के कारण भी ऐसे पदार्थों को खाने की इच्छा होती है जो खाने लायक नहीं होते हैं.

मिट्टी खाने से हो सकती हैं ये समस्याएं

मिट्टी या मिट्टी जैसी चीजें खाने से इंसान कई प्रकार की बीमारियों का शिकार हो सकता है. मिट्टी हमारे आंतों में रुकावट डाल सकती है. इसे ज्यादा खाने से हमारा लीवर भी खराब हो सकता है. किडनी की समस्या हो सकती है. स्टोन हो सकता है. आंतों में इन्फेक्शन हो सकता है. बैक्टीरियल वायरस और पॉइजनिंग भी हो सकती है.

पिका के शुरुआती लक्षण दिखते ही ब्लड टेस्ट कराएं और डॉक्टर की सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें- Dengue: आम फीवर से कैसे अलग होता है डेंगू का बुखार, जानें क्या है दोनों में अंतर

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com      इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.