menu-icon
India Daily

नए साल पर क्या गिफ्ट दें? आप भी हैं परेशान तो बिना देरी यहां से लें आइडिया

नए साल की शुरुआत अपनों के साथ खुशियां बांटकर करना हर किसी की चाहत होती है. ऐसे में अगर गिफ्ट ऐसा हो जो सिर्फ औपचारिक न लगे बल्कि रोजमर्रा की जिंदगी में काम भी आए, तो उसकी अहमियत और बढ़ जाती है.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
New Year Gift Ideas That Are Useful Thoughtful And Long Lasting
Courtesy: GEMINI

नई दिल्ली: नया साल आने में बस कुछ ही दिन रह गए हैं. नए साल का स्वागत  धूमधाम से करते हैं. लोग एक दूसरे को गिफ्ट भी देते हैं. ऐसे में कई लोग परेशान होंगे कि इस बार नया क्या दिया जाए. नया साल आते ही सबसे बड़ा सवाल होता है कि अपनों को ऐसा क्या गिफ्ट दिया जाए जो दिल से पसंद आए. बाजार में विकल्प तो बहुत होते हैं, लेकिन सही चुनाव करना आसान नहीं होता.

आज लोग दिखावे से ज्यादा उपयोगिता और भावनात्मक जुड़ाव को महत्व दे रहे हैं. यही वजह है कि नए साल के मौके पर काम आने वाले गिफ्ट्स लोगों की पहली पसंद बनते जा रहे हैं.

रोजमर्रा के काम में आने वाले गिफ्ट्स की बढ़ती मांग

नए साल पर लोग अब ऐसे गिफ्ट्स चुन रहे हैं जो रोज के काम में इस्तेमाल हो सकें. जैसे स्टाइलिश डायरी, मल्टीपर्पस बैग, स्मार्ट बोतल या किचन से जुड़ी उपयोगी चीजें. ऐसे गिफ्ट्स न सिर्फ काम आते हैं बल्कि देने वाले की समझदारी भी दिखाते हैं.

टेक्नोलॉजी से जुड़े गिफ्ट्स बने पहली पसंद

टेक्नोलॉजी आधारित गिफ्ट्स आज हर उम्र के लोगों को पसंद आ रहे हैं. वायरलेस ईयरबड्स, स्मार्ट घड़ी, पावर बैंक और मोबाइल स्टैंड जैसे तोहफे रोजमर्रा की जरूरत बन चुके हैं. इनकी खास बात यह है कि ये लंबे समय तक इस्तेमाल में रहते हैं.

हेल्थ और फिटनेस से जुड़े तोहफे

कोरोना के बाद से लोग सेहत को लेकर ज्यादा सजग हो गए हैं. ऐसे में फिटनेस बैंड, योगा मैट, हर्बल टी सेट या पानी पीने की रिमाइंडर बोतल जैसे गिफ्ट्स भी लोकप्रिय हो रहे हैं. ये गिफ्ट्स नए साल के संकल्पों से भी जुड़े होते हैं.

पर्सनल टच वाले गिफ्ट्स का बढ़ता चलन

नाम, फोटो या खास मैसेज के साथ दिए गए गिफ्ट्स भावनात्मक जुड़ाव बढ़ाते हैं. कस्टमाइज्ड मग, फोटो फ्रेम, वॉल क्लॉक या कुशन जैसे तोहफे देखने में साधारण होते हैं लेकिन यादों से जुड़े होते हैं, इसलिए लंबे समय तक संभालकर रखे जाते हैं.

सादगी और उपयोगिता का मेल बना ट्रेंड

इस नए साल पर गिफ्ट चुनते समय लोग सादगी और उपयोगिता का संतुलन देख रहे हैं. महंगे गिफ्ट से ज्यादा वह तोहफा मायने रखता है जो रोज काम आए और हर बार इस्तेमाल पर देने वाले की याद दिलाए. यही गिफ्ट की असली पहचान बन रही है.