menu-icon
India Daily

‘Same To You’ नहीं, इन खास तरीकों से करें हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई, यहां पढ़ें टॉप 10 मैसेज

अगर आप सबको न्यू ईयर विश करने के बाद 'सेम टू यू' कहते हुए बोर हो गए हैं तो यहां कुछ खास रिप्लाई दिए गए हैं. इन रिप्लाई के मदद से आप अपनों को खास तरीकें से विश कर सकते हैं.

princy
Edited By: Princy Sharma
‘Same To You’ नहीं, इन खास तरीकों से करें हैप्पी न्यू ईयर का रिप्लाई, यहां पढ़ें टॉप 10 मैसेज
Courtesy: GROK

नई दिल्ली: जब 31 दिसंबर की रात को घड़ी में 12 बजते हैं तो आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठता है और हमारे फोन 'हैप्पी न्यू ईयर!' मैसेज से लगातार बजने लगते हैं. हम मुस्कुराते हैं, चैट खोलते हैं और आमतौर पर पुराने घिसे-पिटे शब्दों जैसे 'थैंक यू' या 'सेम टू यू' से जवाब देते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन हर साल ऐसा करने के बाद यह बोरिंग और दोहराव वाला लग सकता है. 

नया साल एक खास समय होता है जो नई शुरुआत, नई उम्मीदें और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है. तो क्यों न आपका जवाब भी खास हो? एक गर्मजोशी भरा और सोच-समझकर दिया गया जवाब यह दिखाता है कि आप सच में आपको भेजी गई शुभकामनाओं की कद्र करते हैं. चाहे मैसेज किसी दोस्त, परिवार के सदस्य, ऑफिस के कलीग, पड़ोसी या किसी ऐसे व्यक्ति से आया हो जिसने आपसे लंबे समय बाद संपर्क किया हो, एक दिल से दिया गया जवाब उन्हें खास महसूस करा सकता है. 

10 न्यू ईयर विशेज के रिप्लाई

एक अच्छा नए साल का जवाब चुपचाप कहता है, 'आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए मायने रखती हैं' और जब हम नए साल 2026 में कदम रखते हैं, तो यह मजबूत और खुशहाल रिश्ते बनाने में मदद करता है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं 10 अनोखे न्यू ईयर विशेज के रिप्लाई.

  1. बहुत-बहुत धन्यवाद! आपको एक उज्ज्वल, शांतिपूर्ण और सफल नए साल 2026 की शुभकामनाएं.'
  2. आपको भी नए साल की शुभकामनाएं! 2026 आपके लिए खुशियां और अच्छा स्वास्थ्य लाए.'
  3. प्यारी शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद! आइए 2026 को सकारात्मकता और मुस्कुराहट से भर दें.'
  4. आपकी शुभकामनाओं के लिए आभारी हूं! उम्मीद है नया साल 2026 आपके सभी सपनों को सच कर देगा.'
  5. धन्यवाद! आपको 2026 में नए अवसर, नई खुशियां और नई यादें मिलें.'
  6. नए साल की शुभकामनाएं! 2026 आपको सफलता और मुस्कुराने के अनगिनत कारणों से आश्चर्यचकित करे.'
  7. बहुत-बहुत धन्यवाद! आपको एक शानदार 2026 के लिए अच्छी भावनाएं और शुभकामनाएं भेज रहा हूं.'
  8. 'आपकी शुभकामनाओं की सच में सराहना करता हूं! उम्मीद है 2026 आपके लिए दयालु, भाग्यशाली और सुंदर होगा.'
  9. 'धन्यवाद और आपको भी वही शुभकामनाएं! 2026 ताजा, मजेदार और संतोषजनक हो.'
  10. 'हैप्पी न्यू ईयर 2026! यह साल आपके जीवन में शांति, प्रगति और सकारात्मकता लाए.'

अब, अगली बार जब आपका फोन नए साल की शुभकामनाओं के साथ बजेगा, तो आपके पास एकदम सही जवाब तैयार होगा सरल, सोच-समझकर दिया गया और सच में यादगार.

Topics