नई दिल्ली: जब 31 दिसंबर की रात को घड़ी में 12 बजते हैं तो आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठता है और हमारे फोन 'हैप्पी न्यू ईयर!' मैसेज से लगातार बजने लगते हैं. हम मुस्कुराते हैं, चैट खोलते हैं और आमतौर पर पुराने घिसे-पिटे शब्दों जैसे 'थैंक यू' या 'सेम टू यू' से जवाब देते हैं. इसमें कुछ भी गलत नहीं है लेकिन हर साल ऐसा करने के बाद यह बोरिंग और दोहराव वाला लग सकता है.
नया साल एक खास समय होता है जो नई शुरुआत, नई उम्मीदें और पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है. तो क्यों न आपका जवाब भी खास हो? एक गर्मजोशी भरा और सोच-समझकर दिया गया जवाब यह दिखाता है कि आप सच में आपको भेजी गई शुभकामनाओं की कद्र करते हैं. चाहे मैसेज किसी दोस्त, परिवार के सदस्य, ऑफिस के कलीग, पड़ोसी या किसी ऐसे व्यक्ति से आया हो जिसने आपसे लंबे समय बाद संपर्क किया हो, एक दिल से दिया गया जवाब उन्हें खास महसूस करा सकता है.
एक अच्छा नए साल का जवाब चुपचाप कहता है, 'आपकी शुभकामनाएं मेरे लिए मायने रखती हैं' और जब हम नए साल 2026 में कदम रखते हैं, तो यह मजबूत और खुशहाल रिश्ते बनाने में मदद करता है. चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं 10 अनोखे न्यू ईयर विशेज के रिप्लाई.
अब, अगली बार जब आपका फोन नए साल की शुभकामनाओं के साथ बजेगा, तो आपके पास एकदम सही जवाब तैयार होगा सरल, सोच-समझकर दिया गया और सच में यादगार.