menu-icon
India Daily

मुंबई की 5 सस्ती मार्केट जहां मिलेंगे ब्रांडेड जैसे कपड़े, कम पैसों में हो जाएगी खूब शॉपिंग

मुंबई सिर्फ सपनों की नगरी ही नहीं, बल्कि शॉपिंग लवर्स के लिए एक सस्ती जन्नत भी है. यहां ऐसे कई बाजार हैं, जहां आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ट्रेंडी कपड़े, खूबसूरत ज्वेलरी और यूनीक होम डेकोर से लेकर एंटीक चीजें तक खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं मुंबई के 5 सबसे ज्यादा चर्चित और बजट-फ्रेंडली बाजारों के बारे में.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Places To Shop In Mumbai
Courtesy: Pinterest

Places To Shop In Mumbai: मुंबई सिर्फ सपनों की नगरी ही नहीं, बल्कि शॉपिंग लवर्स के लिए एक सस्ती जन्नत भी है. यहां ऐसे कई बाजार हैं, जहां आप बिना ज्यादा पैसे खर्च किए ट्रेंडी कपड़े, खूबसूरत ज्वेलरी और यूनीक होम डेकोर से लेकर एंटीक चीजें तक खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं मुंबई के 5 सबसे ज्यादा चर्चित और बजट-फ्रेंडली बाजारों के बारे में.

चोर बाजार

चोर बाजार, मुंबई के बीचों-बीच बसा एक ऐतिहासिक मार्केट है. यहां आपको पुरानी एंटीक चीजें, हाथ से नक्काशी किया फर्नीचर और चांदी की ज्वेलरी जैसी यूनिक चीजें बेहद सस्ते दामों में मिलेंगी. यह बाजार उन लोगों के लिए बेस्ट है जो कुछ हटके खरीदना चाहते हैं.

लिंकिंग रोड

बांद्रा का लिंकिंग रोड खासतौर पर फैशन के दीवानों के लिए बना है. यहां लेटेस्ट ट्रेंडी कपड़े, स्टाइलिश फुटवियर और कूल एक्सेसरीज बेहद किफायती दामों पर मिलती हैं. थोड़ा मोलभाव करना जानें, तो कम पैसों में ज्यादा शॉपिंग कर सकते हैं.

मोहम्मद अली रोड 

साउथ मुंबई का मोहम्मद अली रोड सिर्फ खरीदारी के लिए ही नहीं, बल्कि स्वादिष्ट स्ट्रीट फूड के लिए भी मशहूर है. यहां कपड़े, परफ्यूम, होम डेकोर जैसी चीजें सस्ती दरों पर मिलती हैं. खाने और खरीदारी का डबल मजा यहां जरूर लें.

दादर मार्केट

अगर आप कपड़ों के कपड़े यानी फैब्रिक्स और लेस वर्क पसंद करते हैं, तो दादर मार्केट आपके लिए बेस्ट जगह है. यहां पर कलरफुल और एम्ब्रॉयडरी फैब्रिक बेहद कम दाम में मिलते हैं. होम डेकोर का सामान भी यहां बजट फ्रेंडली है.

क्रॉफर्ड मार्केट

मुंबई का क्रॉफर्ड मार्केट एक ऐतिहासिक और ऑल-राउंडर बाजार है. यहां से आप सस्ते में पालतू जानवर, घर की सजावट की चीजें, स्टेशनरी, किचन आइटम्स और इलेक्ट्रॉनिक्स तक खरीद सकते हैं. एक बार आएंगे तो बार-बार आना चाहेंगे.