Meghalaya Murder: मेघालय में इंदौर के निवासी राजा रघुवंशी की संदिग्ध मौत और उनकी पत्नी सोनम के लापता होने की पहेली अब और भी उलझती जा रही है. राजा का शव चेरापूंजी के पास एक खाई में मिला, जबकि सोनम का अब तक कोई सुराग नहीं है. इस बीच राजा के अंतिम संस्कार के दौरान एक पोस्टर सामने आया, जिस पर लिखा था - 'हत्या हुई थी', जिसने इस पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है.
राजा रघुवंशी के परिवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर इस मामले की सीबीआई जांच की मांग की है. राजा के भाई विपुल रघुवंशी ने ANI से बातचीत में कहा, 'हमने प्रधानमंत्री को पत्र भेजा है और कमिश्नर कार्यालय में इसकी कॉपी भी जमा की है. हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री इस मामले में हस्तक्षेप करें और सीबीआई जांच कराई जाए. मेघालय पुलिस से हमें न्याय की कोई उम्मीद नहीं है.' परिजनों का यह भी कहना है कि उन्हें शक है सोनम का अपहरण हो गया है और अब वो मेघालय में नहीं हैं. इसलिए इस मामले में तेजी और गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और दोषियों को पकड़ने की बात कही है. 'यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. हम दोषियों को पकड़ने और न्याय दिलाने के लिए हरसंभव कदम उठा रहे हैं.'
राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी और वे 20 मई को हनीमून पर शिलॉंग रवाना हुए थे. परिवार की उनसे आखिरी बात 23 मई की दोपहर हुई थी, जिसके बाद दोनों के फोन बंद हो गए. 2 जून को राजा का शव सोहरारीम इलाके की एक खाई में मिला, जबकि सोनम अब तक लापता है. पुलिस को घटनास्थल के पास एक खून से सना हथियार और एक रेनकोट मिला है, जिससे मामला हत्या की ओर इशारा करता है.