प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कटरा में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए 6 मई को आतंकी ठिकानों पर भारत की सटीक हवाई कार्रवाई को याद किया. उन्होंने इसे 'ऑपरेशन सिंदूर' करार देते हुए कहा कि यह पाकिस्तानी आतंकियों के लिए एक भयावह सपना बन गया है.
मोदी ने कहा, "'ऑपरेशन सिंदूर' पाकिस्तान को हमेशा सताएगा,” पीएम मोदी ने कहा, जो ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने के बाद पहली बार केंद्र शासित प्रदेश के दौरे पर थे. उन्होंने बताया कि कैसे भारत ने पाकिस्तान के भीतर गहरे आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया. “जब भी पाकिस्तान 'ऑपरेशन सिंदूर' का नाम सुनेगा, उसे अपनी शर्मनाक हार याद आएगी. पाकिस्तानी सेना और आतंकियों ने कभी नहीं सोचा था कि भारत उनके क्षेत्र में इतनी गहराई तक हमला करेगा. उनकी आतंकी संरचनाएं मिनटों में मलबे में बदल गईं.”
जम्मू-कश्मीर के विकास में बाधा डालने वालों को चेतावनी
मोदी ने कड़ा संदेश देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर के विकास को पटरी से उतारने की कोशिश करने वालों को पहले “नरेंद्र मोदी का सामना करना होगा.” पाहलगाम आतंकी हमले में मारे गए घोड़ा सवारी संचालक आदिल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह अपने परिवार के लिए मेहनत कर रहा था.
आतंकवाद के खिलाफ भारत की मजबूत कार्रवाई
मोदी ने अपने संबोधन में पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर पाकिस्तान ने “इंसानियत” और “कश्मीरियत” पर हमला किया. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का मकसद भारत में सांप्रदायिक दंगे भड़काना और कश्मीरी लोगों की आजीविका छीनना था, जो पर्यटन पर निर्भर हैं.”
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन
मोदी ने कश्मीर घाटी की पहली रेल सेवा शुरू करने के साथ-साथ कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया, जिसमें विश्व की सबसे ऊंची रेलवे ब्रिज, चिनाब नदी पर बना पुल शामिल है. उन्होंने कहा कि पर्यटन न केवल रोजगार देता है, बल्कि लोगों को जोड़ने का भी माध्यम है. उन्होंने कहा, “दुर्भाग्य से, हमारा पड़ोसी देश इंसानियत, सौहार्द और पर्यटन का दुश्मन है. 22 अप्रैल को पाहलगाम में जो हुआ, वह इसका उदाहरण है.”
पाकिस्तान की साजिश नाकाम
मोदी ने जोर देकर कहा कि पाकिस्तान की मंशा कश्मीर के लोगों की कमाई छीनने और भारत में अशांति फैलाने की थी. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान ने पर्यटन पर हमला करके कश्मीरियत और इंसानियत को निशाना बनाया. लेकिन जम्मू-कश्मीर के लोगों का साहस और एकता इस साजिश को विफल कर देगी.”