Monsoon Skincare Tips: बारिश का मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही मुश्किलें हमारी स्किन के लिए खड़ी कर देता है. मानसून के दौरान हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे चेहरे पर गंदगी चिपक जाती है और स्किन ऑयली हो जाती है. इसका असर सीधे हमारी त्वचा पर दिखता है. चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, रैशेज और डलनेस जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं.
ब्यूटी एक्सपर्ट का कहन है कि बारिश के मौसम में स्किन पोर्स जल्दी ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर चिपचिपापन और दाग-धब्बे की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप इस मौसम में भी अपनी स्किन को हेल्दी, साफ और फ्रेश रख सकती हैं.
अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगी, तो मानसून में स्किन से जुड़ी दिक्कतें काफी हद तक कम हो सकती हैं. जरूरत हो तो स्किन एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकती हैं. याद रखें साफ और हेल्दी स्किन सिर्फ प्रोडक्ट्स से नहीं, बल्कि सही देखभाल से मिलती है!