menu-icon
India Daily

बरसात में चेहरे की चिपचिपाहट से हैं परेशान? अपनाएं ये 7 घरेलू टिप्स, पाएं ऑयल-फ्री और ग्लोइंग स्किन

बारिश का मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही मुश्किलें हमारी स्किन के लिए खड़ी कर देता है. मानसून के दौरान हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे चेहरे पर गंदगी चिपक जाती है और स्किन ऑयली हो जाती है. इसका असर सीधे हमारी त्वचा पर दिखता है. चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, रैशेज और डलनेस जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Monsoon Skincare Tips
Courtesy: Pinterest

Monsoon Skincare Tips: बारिश का मौसम जितना सुकून देता है, उतनी ही मुश्किलें हमारी स्किन के लिए खड़ी कर देता है. मानसून के दौरान हवा में नमी ज्यादा होती है, जिससे चेहरे पर गंदगी चिपक जाती है और स्किन ऑयली हो जाती है. इसका असर सीधे हमारी त्वचा पर दिखता है. चेहरे पर पिंपल्स, एक्ने, रैशेज और डलनेस जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

ब्यूटी एक्सपर्ट का कहन है कि बारिश के मौसम में स्किन पोर्स जल्दी ब्लॉक हो जाते हैं, जिससे चेहरे पर चिपचिपापन और दाग-धब्बे की समस्या बढ़ जाती है. लेकिन कुछ आसान और घरेलू उपाय अपनाकर आप इस मौसम में भी अपनी स्किन को हेल्दी, साफ और फ्रेश रख सकती हैं.

घरेलू उपाय

  • हल्के फेसवॉश या माइल्ड क्लींजर से चेहरा साफ करें ताकि गंदगी और एक्स्ट्रा ऑयल हटे.
  • मानसून में हेवी मेकअप स्किन को नुकसान पहुंचाता है. हल्के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें.
  • हफ्ते में दो बार मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक लगाने से स्किन से ऑयल और गंदगी निकल जाती है.
  • बाहर जाते वक्त ऑयल-फ्री वाइप्स या गुलाब जल से चेहरा साफ करें. 
  • रोजाना एलोवेरा जेल चेहरे पर लगाने से स्किन कूल और ऑयल-फ्री रहती है.
  • चावल के पानी का टोनर से इससे स्किन पोर्स टाइट होते हैं और ताजगी महसूस होती है.
  • चेहरे पर खीरे का रस लगाएं, इससे स्किन फ्रेश और क्लीन दिखती है.

अगर आप इन आसान टिप्स को फॉलो करेंगी, तो मानसून में स्किन से जुड़ी दिक्कतें काफी हद तक कम हो सकती हैं. जरूरत हो तो स्किन एक्सपर्ट से सलाह भी ले सकती हैं. याद रखें साफ और हेल्दी स्किन सिर्फ प्रोडक्ट्स से नहीं, बल्कि सही देखभाल से मिलती है!