Connie Francis Passes Away: मशहूर अमेरिकी सिंगर कॉनी फ्रांसिस, जिन्होंने 1950 और 1960 के दशक में अपनी मधुर आवाज से लाखों दिल जीते, अब हमारे बीच नहीं रहीं. 16 जुलाई को 87 वर्ष की उम्र में उनका निधन हो गया. उनके दोस्त और कॉन्सेटा रिकॉर्ड्स के अध्यक्ष रॉन रॉबर्ट्स ने फेसबुक पर इस दुखद खबर की पुष्टि की. उन्होंने लिखा, 'भारी मन से मुझे अपनी प्रिय मित्र कॉनी फ्रांसिस के निधन की सूचना देनी पड़ रही है. मुझे यकीन है कि कॉनी चाहती थीं कि उनके प्रशंसक सबसे पहले यह खबर जानें.'
'प्रिटी लिटिल बेबी' गाने की सिंगर कॉनी फ्रांसिस का निधन
कॉनी का निधन उस समय हुआ, जब उनकी 1962 में रिलीज हुआ गाना 'प्रिटी लिटिल बेबी' सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था. टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर इस गाने का इस्तेमाल कर लाखों वीडियो बनाए गए, जिससे नई पीढ़ी में उनकी लोकप्रियता फिर से बढ़ गई थी. कॉनी ने खुद इस गाने की नई सफलता पर आश्चर्य जताया था और कहा था, 'मुझे यह गाना याद भी नहीं था. 63 साल पुराना गाना आज लाखों लोगों के दिलों को छू रहा है.'
‘Pretty Little Baby’ singer Connie Francis has passed away at the age of 87. pic.twitter.com/hF7p4OVSrl
— Pop Base (@PopBase) July 17, 2025
इन गानों से खूब कमाया नाम
कॉनी का जन्म 1937 में न्यू जर्सी में हुआ था. उन्होंने 'व्हूज सॉरी नाउ', 'स्टूपिड क्यूपिड' और 'व्हेयर द बॉयज आर' जैसे गानों से खूब नाम कमाया. 1960 में वह बिलबोर्ड हॉट 100 पर नंबर वन हासिल करने वाली पहली महिला गायिका बनीं. उनके गाने कई भाषाओं में रिकॉर्ड किए गए, जिससे वह दुनियाभर में मशहूर हुईं.
हिप सर्जरी के बाद हुई समस्या
हाल ही में कॉनी को हिप सर्जरी के बाद स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ा था. 2 जुलाई को तेज दर्द के कारण उन्हें फ्लोरिडा के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था. इस वजह से उन्हें स्वतंत्रता दिवस के एक रेडियो शो में हिस्सा लेने से भी मना करना पड़ा. उनके निधन की खबर से प्रशंसकों में शोक की लहर है. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं, उनकी मधुर आवाज और गानों को याद कर रहे हैं.