menu-icon
India Daily

महंगी क्रीम छोड़े, लीची के छिलके से पाएं टैनिंग से छुटकारा; बस ऐसे करें इस्तेमाल!

क्या आपको पता है कि लीची के छिलके भी हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं? अक्सर हम लीची का सेवन करने के बाद इसके छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि लीची के छिलके किस तरह आपकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Litchi Peel For Tanning
Courtesy: Pinterest

Litchi Peel For Tanning: गर्मियों के मौसम में लीची एक ऐसा फल है, जिसे लोग खूब चाव से खाते हैं. इसकी खट्टी-मीठी रस वाली स्वादिष्टता और सेहत के लिए फायदेमंद गुण इसे हर किसी का पसंदीदा फल बना देते हैं. लीची में विटामिन सी, बीटा कैरोटीन, राइबोफ्लेविन और फोलेट जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करते हैं और त्वचा के लिए भी फायदेमंद होते हैं.

लेकिन क्या आपको पता है कि लीची के छिलके भी हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद हो सकते हैं? अक्सर हम लीची का सेवन करने के बाद इसके छिलकों को फेंक देते हैं, लेकिन अब हम आपको बताएंगे कि लीची के छिलके किस तरह आपकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं.

फेस स्क्रब बनाएं

लीची के छिलके से आप शानदार फेस स्क्रब बना सकते हैं. इसके लिए आपको सबसे पहले लीची के छिलकों को अच्छी तरह धोकर सूखा लेना है. फिर इन्हें मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें. इस पाउडर में चावल का आटा, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को हल्के हाथों से अपने चेहरे पर लगाएं और कुछ समय बाद पानी से धो लें. यह स्क्रब आपके चेहरे से डेड स्किन सेल्स हटा देगा और आपकी त्वचा को ताजगी और निखार देगा.

टैनिंग को कहें अलविदा

गर्मियों में सूरज की तेज किरणों से हमारी त्वचा टैन हो जाती है. ऐसे में लीची के छिलके का इस्तेमाल आपकी टैनिंग को दूर करने के लिए कर सकते हैं. इसके लिए लीची के छिलकों को पीसकर उसमें बेकिंग पाउडर, नींबू का रस, नारियल तेल और हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें. अब इस पेस्ट को टैनिंग वाले हिस्सों पर हल्के हाथों से मसाज करें. कुछ समय बाद आप देखेंगे कि आपकी त्वचा से टैनिंग कम हो गई है और त्वचा पर निखार आ गया है.

एड़ियों की गंदगी साफ करें

लीची के छिलके एड़ियों की गंदगी साफ करने में भी मदद कर सकते हैं. इसके लिए लीची के छिलकों को दरदरा पीसकर उसमें मुल्तानी मिट्टी, बेकिंग सोडा और एप्पल साइडर विनेगर मिला लें. अब इस पेस्ट को एड़ियों पर 20 मिनट के लिए लगा कर छोड़ दें. फिर प्यूमिस स्टोन से एड़ियों को अच्छे से रगड़ें. इससे आपकी एड़ियां न सिर्फ साफ होंगी बल्कि चमक भी उठेगी.

यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.