menu-icon
India Daily

Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट ने दी लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी, मंत्री अमन अरोड़ा बोले किसानों के हित में क्रांतिकारी कदम

पंजाब सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Cabinet Meeting, Pooling Policy
Courtesy: x

Punjab Cabinet Meeting: पंजाब सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में लैंड पूलिंग पॉलिसी को मंजूरी दे दी है। यह निर्णय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में लिया गया. इस पॉलिसी का उद्देश्य राज्य के विकास को गति देना और साथ ही किसानों व ज़मीन मालिकों के हितों की रक्षा करना है. यह नीति न केवल शहरी विकास को बढ़ावा देगी, बल्कि ज़मीन मालिकों को उनके अधिकारों की पूर्ण स्वतंत्रता भी प्रदान करेगी.

कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने इस महत्वपूर्ण निर्णय की जानकारी साझा करते हुए बताया कि लैंड पूलिंग पॉलिसी को पहले चरण में पंजाब के 27 शहरों में लागू किया जाएगा. उन्होंने कहा, “आज कैबिनेट द्वारा लैंड पूलिंग पॉलिसी को पास कर दिया गया है. यह नीति राज्य के शहरी विकास को नई दिशा देगी और साथ ही ज़मीन मालिकों के लिए लाभकारी सिद्ध होगी.” इस पॉलिसी के तहत सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी व्यक्ति की ज़मीन को जबरन अधिग्रहित नहीं किया जाएगा.

ज़मीन मालिकों को पूर्ण स्वतंत्रता

मंत्री अमन अरोड़ा ने स्पष्ट किया कि इस पॉलिसी के अंतर्गत ज़मीन मालिकों को अपनी ज़मीन के उपयोग को लेकर पूर्ण स्वतंत्रता होगी. “ज़मीन मालिक को पूरी आज़ादी होगी कि वह अपनी ज़मीन सरकार को दे, किसी बिल्डर को दे या फिर अपने पास ही रखे,” उन्होंने कहा. यह नीति ज़मीन मालिकों और किसानों को उनके अधिकारों की रक्षा करने का भरोसा दिलाती है. 

किसानों और ज़मीन मालिकों के लिए लाभकारी नीति

कैबिनेट मंत्री ने इस नीति को किसानों और ज़मीन मालिकों के लिए अत्यंत लाभकारी बताया. उन्होंने कहा कि यह पॉलिसी न केवल शहरीकरण को बढ़ावा देगी, बल्कि ज़मीन मालिकों को उनके निवेश पर बेहतर रिटर्न भी प्रदान करेगी. 'यह पॉलिसी पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से लागू की जाएगी, जिससे सभी पक्षों को लाभ होगा,” इस नीति के तहत ज़मीन मालिकों को अपनी ज़मीन के बदले विकसित भूखंड या अन्य लाभकारी विकल्प प्राप्त होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को और मजबूत करेंगे.