What Is IVF: किसी भी महिला के लिए मां बनना जीवन का सबसे खूबसूरत अहसास होता है. लेकिन कभी-कभी कुछ वजह से महिलाओं को मां बनने में दिक्कत आ सकती है. ऐसे में कई महिलाएं IVF का सहारा लेती हैं. इसी तरह कैंट में रहने वाली 36 साल की एबे लॉरी ने IVF का शुक्र अदा किया है. बता दें, एबे लॉरी म्यूजिक टीचर हैं.
thesun.co.uk की एक रिपोर्ट में एबे लॉरी ने बताया कि किस तरह IVF की मदद से वह मां बनी. एबे लॉरी ने कहा, "IVF से पहले मैंने और मेरे पति ने 18 महीने तक गर्भधारण करने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. लेकिन IVF की मदद से आज जैक (एबे लॉरी का बच्चा) आज मेरी गोद में है. मुझे पता है कि हर महिला इतनी भाग्यशाली नहीं होती है. लेकिन IVF जैसे विज्ञान को धन्यवाद करती हूं की मैं आखिरकार मां बन गई हूं"
IVF यानी 'इन विट्रो फर्टिलाइजेशन' इसमें डॉक्टर एग्जटीज को पुरुष और महिला से लेते हैं और उन्हें लैब में मिलाते हैं. फिर उन्हें महिला की यूट्रस में लगा दिया जाता है ताकि वह गर्भधारण कर सकें. यह तकनीक उन महिलाओं के लिए होती है जिन्हें प्राकृतिक रूप से गर्भाधान करने में समस्या होती है।
सबसे पहले महिला और पुरुष दोनो के कई तरह के टेस्ट किए जाते हैं. टेस्ट के रिपोर्ट आने के बाद प्रोसीजर शुरू किया जाता है. पहले पुरुष के सीमन की जांच की जाती है. इसके बाद खराब स्पर्म को अलग कर दिया जाता है. इसके बाद इंजेक्शन के जरिए महिला के शरीर से अंडों को बाहर निकाला जाता है और उनको फ्रीज कर दिया जाता है. अंडों और सीमन को लैब में फर्टिलाइट किया जाता है.
इस फर्टिलाइजेशन की मदद से जो फीटस तैयार होता है उसे कैथिटर के जरिए महिला के गर्भाश्य में ट्रांसफर कर दिया जाता है. कुछ हफ्तों बाद महिला को जांच के लिए बुलाया जाता है. इस दौरान देखा जाता है कि फीटस कैसे तैयार हो रहा है. इसके साथ महिला को कुछ टिप्स भी दिए जाते हैं ताकि बच्चा स्वस्थ रहें.
IVF के बाद अपनी सेहत ख्याल रखना बेहद जरूरी है. IVF के दौरान कम से कम 7-8 घंटे की नींद जरूर लें. इसके अलावा हेल्दी खाने का सेवन करें. अपनी डाइट में फल और हरी सब्जियों को शामिल करें. किसी भी बात का स्ट्रेस लेने से बचें.
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!