menu-icon
India Daily

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ पर पहनना है शादी का लहंगा? तो ट्रेंडी तरीके से करें स्टाइल, टुक-टुक देखते रह जाएंगे पिया!

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ प्यार और परंपरा का त्योहार है, जहां पारंपरिक पहनावा खास होता है. लेकिन हर साल नया पहनना मुश्किल होता है. आपकी पुरानी शादी की साड़ी या लहंगा को नए स्टाइल और एक्सेसरीज से रीस्टाइल करें. इससे पैसे बचेंगे और फैशन भी टिकाऊ बनेगा.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Karwa Chauth Fashion Tips
Courtesy: Pinterest

Karwa Chauth Fashion Tips: करवा चौथ सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि शादीशुदा महिलाओं के प्यार, साथ और परंपरा का जश्न है. इस दिन खूबसूरत पारंपरिक कपड़े पहनना बहुत खास होता है, लेकिन हर साल एक ही सवाल परेशान करता है – बिना नया खरीदें, क्या पहनें? आपकी शादी की साड़ी या लहंगा, जो यादों से भरी हुई है, वह घर में छुपा कर रखने की बजाय नए अंदाज में पहना जा सकता है.

पुरानी साड़ी या लहंगे को थोड़े से नए स्टाइल और एक्सेसरीज के साथ नया रूप दिया जा सकता है. इससे न सिर्फ पैसों की बचत होती है बल्कि फैशन में स्थिरता भी बनी रहती है. चलिए जानते हैं करवा चौथ 2025 के लिए अपनी शादी की साड़ी या लहंगा को रीस्टाइल करने के 8 आसान और ट्रेंडी तरीके.

मॉडर्न ब्लाउज 

पहला, अपनी पारंपरिक ब्लाउज की जगह किसी मॉडर्न क्रॉप टॉप, पॉपलम ब्लाउज या ऑफ-शोल्डर डिजाइन को ट्राई करें. इससे आपके आउटफिट में एकदम नया और ट्रेंडी लुक आ जाएगा. दूसरा, साड़ी को अलग-अलग तरीके से ड्रेप करें, जैसे बेल्टेड ड्रेप, धोती स्टाइल या पैंट के ऊपर पहनकर फ्यूजन लुक बनाएं. तीसरा, अपने लहंगे के ऊपर एम्ब्रॉयडर्ड जैकेट या कैप पहनकर ग्लैमर और क्लासी लुक दें.

ज्वेलरी के साथ क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट

चौथा, मिक्स एंड मैच करें. लहंगे की स्कर्ट को किसी नए ब्लाउज के साथ या साड़ी को कंट्रास्टिंग दुपट्टे के साथ पेयर करें ताकि आपका लुक भीड़ से अलग दिखे. पांचवा, ज्वेलरी के साथ क्रिएटिव एक्सपेरिमेंट करें हैवी साड़ी पर मिनिमलिस्ट ज्वेलरी या ओक्सीडाइज्ड सिल्वर के साथ बोल्ड स्टेटमेंट बनाएं. छठा, हेयरस्टाइल और मेकअप में बदलाव करें ब्रेड, बन्स, या फ्लोरल एक्सेसरीज के साथ-साथ बोल्ड लिप्स या शिमरी आईज़ से लुक कंप्लीट करें.

दुपट्टे को नए तरीके से करें स्टाइल

सातवां, अपने भारी दुपट्टे को नए तरीके से स्टाइल करें. इसे सादे सूट या शरारा सेट के साथ पहनकर मुख्य आकर्षण बनाएं. और आखिरी में, अगर आपका शादी का आउटफिट बहुत भारी है, तो इसे सिंपल और एलिगेंट रखें—अतिरिक्त लेयर्स हटाएं और सादे एक्सेसरीज़ से खूबसूरती बढ़ाएं.