Places To Visit In Jhansi: आमतौर पर लोग दिल्ली, मुंबई या हिमाचल प्रदेश जैसी जगहों पर घूमने जाते हैं. लेकिन क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में मौजूद झांसी शहर में भी एक से बढ़कर एक जगहें मौजूद हैं. ऐसे में अगर आप कोई नई जगह घूमना चाहते हैं तो एक बार झांसी में ट्रिप का प्लान जरूर बनाएं. आइए इस आर्टिकल में जानते हैं कि झांसी में किन जगहों पर घूमना चाहिए.
झांसी का किला झांसी के गौरवशाली इतिहास की कहानी बयां करता है. 17वीं शताब्दी में निर्मित यह किला रानी लक्ष्मीबाई के शौर्य और वीरता का प्रतीक है. शहर के केंद्र से केवल 1.5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित इस किले को देखने के लिए वीकेंड पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है.
पंचतंत्र पार्क बच्चों के लिए झांसी का सबसे आकर्षक स्थान है. इस पार्क में 'पंचतंत्र' की कहानियों के जानवरों की थीम पर बेस्ड कई structures हैं. युवक के लिए यहां एक जॉगिंग ट्रैक भी मौजूद है. छुट्टी के दिन यह जगह पूरे परिवार के मनोरंजन के लिए परफेक्ट है.
रानी लक्ष्मीबाई के निवास स्थान के रूप में प्रसिद्ध रानी महल 18वीं शताब्दी में बनाया गया था. महल की खूबसूरत वास्तुकला और इतिहास प्रेमियों के लिए इसका महत्व इसे झांसी आने वाले हर पर्यटक की पहली पसंद बनाता है.
झांसी से 35 किलोमीटर दूर स्थित बरुआ सागर, बुंदेलखंड क्षेत्र की प्राकृतिक खूबसूरती और ऐतिहासिक स्थलों का अनूठा संगम है. यह जगह ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए परफेक्ट है और यहां की झील और खंडहरों के दर्शन पर्यटकों को बार-बार आने पर मजबूर कर देते हैं.
झांसी सिर्फ ऐतिहासिक धरोहरों का घर नहीं है, बल्कि यह एक परफेक्ट वीकेंड डेस्टिनेशन भी है. झांसी और इसके आसपास के इलाके आपको इतिहास, प्रकृति और मनोरंजन का बेहतरीन अनुभव देते हैं. तो अगली बार झांसी आएं और इन अद्भुत स्थानों की सैर जरूर करें.