नई दिल्ली. कभी-कभी हमारे फेवरेट कपड़ों पर ऐसे दाग लग जाते हैं, जो काफी कोशिशों के बाद भी नहीं जाते हैं. ऐसे में आप काफी परेशान हो जाते हैं. इसके लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. ये उपाय इतने असरदार होते हैं कि इनसे जिद्दी से जिद्दी दाग भी दूर हो जाता है. इनसे कपड़े का रंग भी नहीं उड़ता है और न ही धागे कमजोर होते हैं. कपड़े का कॉलर भी इतना अधिक गंदा हो जाता हैं कि साफ नहीं होता है. इसके चलते हुए आप ये आसान से उपाय अपनाकर जिद्दी दागों का हटा सकते हैं.
जिद्दी दागों को दूर करने को अपनाएं ये उपाय
1- कपड़े पर लगे दाग को हटाने के लिए आपको कपड़े का पैटर्न और मैटेरियल का ध्यान रखना अति आवश्यक होता है. कपड़े पर अगर स्याही का दाग लग जाता है तौ इसे छुड़ाने के लिए आप मिथाइलेटेड स्प्रिट्स या हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करें.
2- खाना खाते समय सब्जी आदि का दाग लग जाए तो दाग वाले हिस्से को सिरके में डुबोकर 30 मिनट के लिए रख दें. इसके दाग को नॉर्मल तरीके से रगड़ दें. ऐसा करने से दाग निकल जाता है.
3- तेल और चिकनाई जैसे दागों के कपड़ों से दूर करने के लिए बर्तन धोने वाले डिटर्जेंट की कुछ बूंदों को कपड़े के दाग पर डालें. इसके उसपर रगड़ें और फिर गर्म पानी से धो दें. ऐसा करने से दाग-धब्बे छूटने लगते हैं.
4-कपड़े पर मिट्टी के दाग लग गए हैं तो कपड़े धोने वाले डिटर्जेंट को थोड़े से पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे प्रभावित जगह पर पांच मिनट कपड़े पर लगा रहने दें. इसके बाद इसको ब्रश से साफ कर दें. दाग छूट जाएगा.
5- कपड़ों पर कॉफी आदि का दाग लगने पर एंजाइमेटिक डिटर्जेंट में कपड़े को 5 से 10 मिनट के लिए भिगो दें. इसके बाद इसमें गर्म पानी डालें. पांच मिनट उसे भिगोने के बाद नॉर्मल पानी से इसे धो लें. ऐसा करने से दाग छूट जाएगा.
6- कपड़े पर रेड वाइन या सिरप का दाग लग जाएं तो आप इस दाग को नमक से छुड़ाएं. इस दाग को नमक अवशोषित कर लेगा. अब इसे डिटर्जेंट धो लें.
7- अगर आपके कपड़ों पर खून के दाग लगे हैं तो उनको छुड़ाना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि इसमें कार्बनिक प्रोटीन होता है. ऐसे में कपड़े को सबसे पहले नमक और ठंडे पानी के घोल में भिगोएं. इसके बाद दाग वाली जगह पर एंजाइमेटिक स्टेन रिमूवर का उपयोग करें. इससे दाग-धब्बे छूट जाएंगे.
8- गहरे दाग-धब्बों का छुड़ाने के लिए आप हाइड्रोजन पेरोक्साइड का उपयोग कर सकते हैं. इससे जिद्दी दाग दूर हो जाते हैं.
9- पसीने के चलते भी लगने वाले दाग के लिए हल्के गर्म पानी में एक ढक्कन सफेद सिरका मिलाएं. अब इसमें कपड़े का डूबो दें. इससे दाग छूट जाएंगे.
10- सब्जी के दागों को हटाने के लिए प्रभावित जगह पर नींबू घिसें. इससे दाग हल्का हो जाएगा.
Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.