menu-icon
India Daily

दाद, खाज और खुजली को जड़ से मिटा देंगे ये घरेलू नुस्खे

बरसात के मौसम में अक्सर लोगों को दाद और खुजली की समस्या हो जाती है. यह एक फंगल इंफेक्शन होता है. इस समस्या को घरेलू नुस्खों से जड़ से खत्म किया जा सकता है.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
दाद, खाज और खुजली को जड़ से मिटा देंगे ये घरेलू नुस्खे

नई दिल्ली. फंगल इंफेक्शन शरीर के किसी भी अंग में हो जाता है, अक्सर नमी वाली जगह पर इसके होने की अधिक संभावना रहती है. दाद होने पर इसमें तेज खुजली पैदा होती है. इसके साथ ही यह देखने में भी खराब लगती है. यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इस कारण इसका उपचार आवश्यक होता है.

जो व्यक्ति दाद से परेशान रहता है, उसे साफ-सफाई का खास ख्याल रखना चाहिए. रिंगवार्म या दाद के कवक अधिकतर बंद कमरों, बिस्तरों या फिर पूल में मौजूद होते हैं. इसके अलावा तौलिए, कंघी और हेयर ब्रश व कपड़ों से भी यह एक इंसान से दूसरे इंसान में फैल सकते हैं.

इन घरेलू उपायों से दूर होगी समस्या

कई ऐसे घरेलू उपाय हैं, जो दाद की समस्या को जड़ से खत्म कर देते हैं.

टमाटर और नींबू का करें प्रयोग

टमाटर और नींबू में विटामिन सी पाया जाता है. इसके लिए आप टमाटर के जूस का सेवन कर सकते हैं. इसके साथ ही आप नींबू के रस के साथ इमली के बीज को पीसकर भी लगा सकते हैं.

नारियल के तेल का करें प्रयोग

नारियल के तेल में माइक्रोबियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. इस कारण इसको प्रभावित जगह पर लगाने से दाद और खुजली की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है.

नीम का करें इस्तेमाल

नीम का तेल और इसकी पत्तियों का पेस्ट, दोनों ही दाद खत्म कर सकता है. आधे चम्मच नीम के पत्ते के पाउडर में एक चम्मच गर्म पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. इस पेस्ट को दाद पर लगाने से इससे छुटकारा मिलता है.

लहसुन से मिलेगा निजात

लहसुन में एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं, जो फंगल इंफेक्शन को दूर करने में मदद करता है. लहसुन की दो से तीन कलियों को पेस्ट बनाएं और इसमें थोड़ा शहद और ऑलिव ऑयल भी मिलाकर दाद पर लगाएं, इससे दाद दूर होने लगती है.

हल्दी का करें प्रयोग

हल्दी एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होती है. हल्दी और पानी का पेस्ट बनाकर लगाने से दाद की समस्या दूर हो जाती है.