नई दिल्ली: आज कल घूमने का कौन शौकीन नहीं है हर कोई चाहता हैं कि वह घूमने जाए लेकिन जब मानसून हो और फिर घूमने का प्लान करें तो मजा दो गुना हो जाता है. हालांकि, हर कोई पहाड़ों की वादियों में जाकर अपने वेकेशन को एन्जॉय करना चाहता है. जब हम पहाडों और हिल स्टेशन की बात कर रहे हैं तो आपके मन में हिमांचल या फिर उत्तराखंड आया होगा लेकिन हम अब ऐसे में अभी हिमांचल वगैरह जाना अभी खतरें से खाली नहीं हैं लेकिन हां आपको बिहार के कुछ जगह के बारे में हम आपको बताएंगे जहां आप जा कर hill का मजा ले सकते है. तो चलिए आप भी जान लिजिए और इस मानसून आप भी इन वादियों में अपना वेकेशन एन्जॉय करें-
ब्रह्माजुनी हिल
बिहार में ब्रह्म जुनी नाम की एक हिल स्टेशन है, जो ऐतिहासिक मंदिरों से घिरा हुआ है. इस पहाड़ पूरा घासों से घिरा हुआ है जो कि काफी सुंदर लगता है और साथ ही यहां से विष्णुपद मंदिर का नजारा देखने को मिलता है. यहां कुछ ऐतिहासिक गुफाओं को भी देखा जा सकता हैं. ऐसा कहा जाता हैं कि इन गुफाओं में ही भगवान बुद्ध ने 1000 पुजारियों को अग्नि उपदेश दिया था. साथ ही लोग बताते हैं कि यहां भगवान विष्णु के पैर के निशान भी हैं.
रामशिला हिल
बिहार के गया जिले में स्थित रामशिला हिल, जो शहर की सबसे प्रसिद्ध पहाड़ियों में से एक है। इस पहाड़ी पर एक पुराना मंदिर भी है, जिसको रामेश्वर मंदिर के नाम से पुकारा जाता है, इसको 1014 ईस्वी में बनाया गया था। इस मंदिर में बने मंडप में पितृपक्ष के समय पितरों को पिंड चढ़ाया जाता हैं। ऐसा कहा गया कि इस मंदिर में भगवान श्रीराम ने पिंड चढ़ाया था।