menu-icon
India Daily

खूबसूरती में लग जाएंगे चार चांद! बस ऐसे करें हल्दी का यूज, जानें खास तरीका

हल्दी से बना लिप बाम काले होंठों की समस्या के लिए बेहतरीन उपाय है. एक चुटकी हल्दी में शहद और नारियल तेल मिलाकर हर रात लगाने से होंठों का कालापन कम होता है और प्राकृतिक गुलाबी निखार आता है. यह सस्ता, आसान और पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Turmeric Benefits
Courtesy: Pinterest

Turmeric Benefits: हल्दी सिर्फ मसाले का काम नहीं करती, यह आपकी खूबसूरती में भी चार चांद लगा सकती है. एंटीसेप्टिक, एंटीफंगल और एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर हल्दी स्किन और बालों की देखभाल में बेहद असरदार होती है. अगर आप बार-बार पार्लर जाकर महंगे ट्रीटमेंट कराकर थक चुके हैं, तो अब समय है किचन की इस चमत्कारी चीज को आजमाने का. चलिए जानते हैं हल्दी के ऐसे 4 आसान और देसी ब्यूटी हैक्स, जो आपकी सुंदरता को निखार सकते हैं.

अगर आपके होंठ काले हो गए हैं और चेहरा फीका नजर आता है, तो हल्दी से बना लिप बाम आपके लिए वरदान साबित हो सकता है. एक चुटकी हल्दी में आधा चम्मच शहद और 3-4 बूंद नारियल तेल मिलाएं. इसे हर रात सोने से पहले होंठों पर लगाएं. कुछ ही दिनों में होंठों का कालापन कम होकर उनमें गुलाबी निखार आने लगेगा.

डार्क अंडरआर्म्स को कहें अलविदा

काले अंडरआर्म्स की वजह से स्लीवलेस पहनने में हिचकिचाहट होती है? अब चिंता छोड़ें! एक चम्मच बेसन में आधा चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाकर पेस्ट तैयार करें. इसे अंडरआर्म्स पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से रगड़ें और फिर धो लें. यह उपाय डेड स्किन हटाकर रंगत निखारता है और दुर्गंध भी दूर करता है.

फटी एड़ियों के लिए हल्दी-मलाई पैक

फटी एड़ियां पैरों की खूबसूरती बिगाड़ देती हैं. इसके लिए एक चम्मच हल्दी, एक चम्मच शहद और एक चम्मच मलाई को मिलाकर पेस्ट बनाएं. इसे एड़ियों पर लगाएं और 20 मिनट बाद गुनगुने पानी से धोकर मोजे पहन लें. इससे एड़ियां मुलायम बनती हैं और घाव भरने में भी मदद मिलती है.

डैंड्रफ हटाएं हल्दी-नारियल तेल से

अगर सिर में डैंड्रफ की समस्या है, तो हल्दी का एंटीफंगल गुण आपके बालों को राहत देगा. एक चम्मच नारियल तेल में चौथाई चम्मच हल्दी मिलाएं और हल्का गर्म करके स्कैल्प पर मसाज करें. इसे 30 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर शैंपू करें. लगातार इस्तेमाल से डैंड्रफ से राहत मिलेगी