menu-icon
India Daily

गोपाल खेमका के बाद पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी

अपराधियों ने भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हमले में 52 वर्षीय केवट को चार गोलियां लगीं. उन्हें पटना के एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Bihar News
Courtesy: Social Media

पटना में मशहूर कारोबारी गोपाल खेमका की उनके घर के बाहर गोली मारकर हत्या के एक हफ्ते बाद, बिहार की राजधानी में एक और खौफनाक हत्या की खबर आई है, इस बार एक भाजपा नेता की. शेखपुरा में बाइक सवार दो बदमाशों ने भाजपा नेता सुरेंद्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए. हमले में 52 वर्षीय केवट को चार गोलियां लगीं. उन्हें पटना के एम्स ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

विधायक गोपाल रविदास और पूर्व मंत्री श्याम रजक अस्पताल पहुंचे और केवट के परिजनों से मिले. उन्होंने अस्पताल प्रशासन से जल्द से जल्द औपचारिकताएं पूरी करने का अनुरोध किया. पुलिस ने हत्या की जांच शुरू कर दी है और फोरेंसिक टीम बुला ली गई है. आरोपियों की तलाश में छापेमारी की जा रही है.

रिपोर्ट के अनुसार, पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में बाइक सवार हमलावरों ने 52 वर्षीय व्यक्ति को चार गोलियां मारी. परिवार के लोग उसे पटना एम्स ले गए , जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. अधिकारियों के अनुसार, रात के खाने के बाद, केवट अपनी बाइक से बिहटा-सरमेरा स्टेट हाईवे-78 के किनारे अपने खेत के पास एक केबिन में सिंचाई कार्य के दौरान पानी का पंप बंद करने गया था. लौटते समय बाइक सवार दो बदमाशों ने गोलीबारी शुरू कर दी.

पुलिस अधिकारी कन्हैया सिंह ने बताया कि सुरेंद्र खेतों में काम कर रहा था, तभी अज्ञात लोगों ने उसे गोली मार दी. उसे एम्स ले जाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. हमने उसके रिश्तेदारों के बयान दर्ज कर लिए हैं और कार्रवाई की जा रही है. 

सुरेन्द्र केवट पहले भाजपा किसान मोर्चा के नेता रह चुके हैं और उनकी हत्या से इलाके में दहशत फैल गई है, खासकर इसलिए क्योंकि यह घटना व्यापारी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या के कुछ दिन बाद हुई है. भाजपा नेता की हत्या चुनावी वर्ष में नीतीश कुमार सरकार के लिए एक और चुनौती बन गई है, क्योंकि सरकार बिहार की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विपक्ष के बयान का मुकाबला करने के लिए संघर्ष कर रही है.